26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कैंसर, पथरी और ​हर्निया का और आसान होगा इलाज, चल रहा है मंथन

मास्टर क्लास में हल हुए जटिल बीमारियों के इलाज, एसएन मेडिकल कॉलेज में यूपीएसीकॉन के तहत आयोजित की गईं पीजी स्टूडेंट के लिए मास्टर क्लास, तीन दशक बाद ताज नगरी में 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है यूपीएसीकॉन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Nov 22, 2018

doctor

अब कैंसर, पथरी और ​हर्निया का और आसान होगा इलाज, चल रहा है मंथन

आगरा। कैंसर, हर्निया और जटिल रोग बन चुकी विभिन्न तरह की पथरी। ऐसे कई रोगियों का सही इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में मास्टर क्लास में सुझाया गया। मौका था 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित की जा रही यूपीएसीकॉन (एएसएन मेडिकल कॉलेज व एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा द्वारा आयोजित) के तहत आयोजित की गई मास्टर क्लास का। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तारखंड के लगभग 70 पीजी स्टूडेंस ने भाग लिया। आठ विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मेडिकल कॉलेज के जटिल रोगियों की केस स्डटी प्रस्तुत की गई। जिसके आधार पर वरिष्ठ सर्जनों द्वारा मरीज की विभिन्न जांचों, लक्षण व स्थिति के आधार पर सही इलाज के बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।

इन्होंने किया उद्घाटन
उद्घाटन आयोजन समिति की चेयरपर्सन डॉ. रिचा जयमन, सचिव सुरेन्द्र पाठक, अध्यक्ष डॉ. जूही सिंघल, डॉ. प्रशान्त लवानिया, एमएयू के डॉ. हबीब रजा, यूपीयूएमएस सैफई के डॉ. सौमेन्द्र पाल सिंह, डॉ. अरशद अहमद व डॉ. विकास सिंह ने दीप जलाकर किया। अलीगढ़ मुस्लिम विवि के डॉ. हबीब रजा ने बताया कि रुटीन सर्जरी में लैप्रोस्कोपी का बहुत महत्व है। लेकिन, इमरजेंसी, ट्रॉमा, गनशॉट जैसे मामलों में ओपन सर्जरी ज्यादा कारगर है। लेप्रोस्कोपी विधि से ऑपरेशन करने में कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती कि ओपन ऑपरेशन करना पड़ता है। इसलिए एक अच्छा सर्जन बनने के लिए न सिर्फ लैप्रोस्कोपी पर बल्कि ओपन सर्जरी में भी हाथ अच्छी तरह से सेट होना चाहिए। वहीं डॉ. सोमेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पित्त की थैली की पथरी का लैप्रोस्कोपी से सफल ऑपरेशन किया जा सकता है। बल्कि मरीजों में भ्रांति है कि ओपन सर्जरी से ही इसका सफल ऑपरेशन सम्भव है। इस अवसर पर डॉ. अरुण राठौर, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. जेपीएस शाक्य, डॉ. आराधना, डॉ. अंकुश गुप्ता, डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. मानवी मिश्रा, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. संदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।


डॉ. एवनीश बैन्सम पहुंचेंगे
आयोजन सचिव डॉ. सुरेन्द्र पाठक ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन एएसआई (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया) के सचिव डॉ. जेडब्ल्यू एवनीश बैन्सम द ग्रांड इम्पीरियल होटल में शाम 5 बजे करेंगे। विशिष्ठ अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके जुनेजा होंगे। इससे पूर्व एसएन मेडिकल कॉलेज प्रातः आठ बजे से आयोजित वर्कशॉप में लगभग 20 जटिल बीमारियों (सभी प्रकार की हर्नियां, अपेन्डिक्स, पित्त की थैली व नलों की पथरी, गुर्दे की पथरी, ब्रेस्ट कैंसर, वेरीकोस वेन, पाइल्स आदि) के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। जिनका लाइव टेलीकॉस्ट कार्यशाला स्थल होटल इम्पीरियल में किया जाएगा।