
World no tobacco day
आगरा। सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल और एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को तंबाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही हस्ताक्षर भी कराए गए कि वे आज के बाद कभी तंबाकू न खाएंगे और दूसरों को भी न खाने के लिए प्रेरित करेंगे।
शुक्राणुओं को भी नुकसान
अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि दुनिया भर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। धूम्रपान और तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अभी भी तंबाकू का सेवन करने वाले इसे अनदेखा करते हैं। तंबाकू न केवल फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि दिल, गुर्दे और यहां तक कि शुक्राणुओं को भी नुकसान पहुंचाता है। फिर भी बहुत से लोग इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हैं और इससे छुटकारा हासिल नहीं कर पाते।
तंबाकू जीवन से खिलवाड़
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने कहा कि कई खतरनाक बीमारियों की मुख्य वजह तंबाकू का सेवन है। यह शरीर के कई अंगों पर सीधा तो कई अंगों पर परोक्ष रूप से प्रभाव डालता है। दूसरे शब्दों में कहें तो तंबाकू जीवन से खिलवाड़ है। डॉ. मनप्रीत शर्मा ने कहा कि तंबाकू का सेवन सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि आपके पूरे परिवार को तहस-नहस कर देता है। एक्टिव कैंसर आपको और पैसिव कैंसर परिवार के दूसरे सदस्यों को शिकार बना लेता है।
मुंह और गले का कैंसर
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर भारद्वाज और डॉ. दीप्ति भारद्वाज ने कहा कि दंत रोग विशेषज्ञ होने के नाते हम हर रोज ऐसे लोगों से मुखाबित होते हैं जो छालों की शिकायत लेकर आते हैं, लेकिन एक गंभीर बीमारी को नजरअंदाज कर रहे होते हैं। मुंह और गले के कैंसर की तंबाकू सबसे बड़ी वजह है, इसलिए इसे आज ही न कहें। योग गरू विनयकांत नागर ने योग और ध्यान के माध्यम से तंबाकू को अलविदा कहने के तरीके बताए।
Published on:
31 May 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
