21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Photography Day 2017: फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो यहां प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हुनर दिखाएं

World Photography Day 2017, 19 अगस्त को है। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में एंट्री के लिए contest2017wpd@gmail.com पर मैसेज करें।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Aug 12, 2017

World Photography Day  2017

World Photography Day

आगरा। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 19 अगस्त, 2017 को है। इस मौके पर आगरा के प्रोफेशनल और शौकिया फोटोग्राफर्स के लिए फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन शहीद स्मारक पर किया गया। इच्छुक लोग contest2017wpd@gmail.com आईडी पर मैसेज करके प्रतियोगिता में एंट्री करा सकते हैं।



Patrika agra IMAGE CREDIT:

इन्होंने किया विमोचन
पोस्टर विमोचन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ललित राजौरा, शिशिर भगत, अर्पित शुक्ला, अर्पण भार्गव, अमित जैन, गौरव शर्मा, विशाल शर्मा और अजीत चौहान ने किया। इस दौरान दिनेश शर्मा, रंजीत शुक्ला, रिंकू खान, रिंकू शर्मा, विक्रम शुक्ला, अनुराग माथुर और आशु शर्मा मौजूद रहे। मुख्य कार्यक्रम 19 अगस्त को जलसा, फतेहाबाद रोज पर शाम चार बजे से कार्यक्रम होगा।


यहां भेजें फोटो
वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे 19 अगस्त को होने वाली इस प्रतियोगिता की थीम ब्लिस (आनंद) है। इसमें शहर के इच्छुक प्रतिभागी अपनी एंट्री ईमेल आईडी contest2017wpd@gmail.com पर भेज सकते हैं। अर्पित शुक्ला ने बताया कि फोटो में दिखाना है कि आनंद की अनुभूति कैसे होती है। बच्चा जब खेलता है तो वह आनंदमय होता है। योगी जब ध्यान में होता है तो आनंद की अनुभूति करता है। फोटोग्राफर आनंद की खोज करें और अपने कैमरे में कैद करें। एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। सभी प्राप्त एंट्रीज से 15 फोटो को सलेक्ट किया जाएगा जिन्हें कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित भी किया जाएगा।


पहला पुरस्कार 5100 रुपये का
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरव दयाल जिलाधिकारी आगरा और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ललित राजौरा तीन फोटो को सलेक्ट करेंगे, जिन्हें पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा। पहले पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपये, दूसरे पुरस्कार स्वरूप 3100 रुपये और तीसरे पुरस्कार स्वरूप 2100 रुपये का नकद ईनाम और ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इनका है सहयोग
कार्यक्रम के बैनिश, प्लाईवुड हाउस और क्रिएशन वुडक्राफ्ट और सह प्रायोजक इनोवेटिव आर्क इंटीरियर, विनीर वर्ल्ड, सनशेड इनर्ज प्रा. लि., फ्रेंड्स वीडियो, रूप एंड संस, डेकिन, तनिष्क, भगत हलवाई, वेकअप आगरा और जीडी फ्रेम्ज का सहयोग है।

ये भी पढ़ें

image