मुख्य अतिथि डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा व डॉ. आरएन गोयल ने अपने विचार रखे। अध्यक्ष डॉ. सुधा बंसल ने बताया कि छोटे परिवार से क्या लाभ है। लड़का हो या लड़की, हमें समान भाव रखना चाहिए। सभा को संचालन सचिव डॉ. वंदना सिंघल ने किया। सभा में ज्ञान बाल मंदिर की प्रधानाचार्या सपना भट्टाचार्य, आधी आबादी संस्था से हेमा रावत, अभिषेक शर्मा, सनी सागर, तेजवीर तथा मिल्टन पब्लिक स्कूल से कल्चरल हैड अनीता परिहार, खेल शिक्षक गीता मिश्रा और नीलम चौरसिया, डॉ. अनुपम गुप्ता व डॉ. वीके सिंघल की उपस्थिति सराहनीय रही।