
Yogi Adityanath govt
आगरा। योगी आदित्यनाथ सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर समस्त जनपदों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील स्तरों पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -
ये दिए निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि दो दिवसीय तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेला दिनांक 6 व 7 अप्रैल 2018 को तहसील बाह व तहसील फतेहाबाद में तहसील परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार तहसील किरावली, तहसील खेरागढ़ व तहसील एत्मादपुर में तहसील परिसर में 9 व 10 अप्रैल को दो दिवसीय लोक कल्याण मेला आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
ये भी पढ़ें -
शराब की दुकानें और बार रहेंगे बंद, लखनऊ से आए ये आदेश
यहां तीन दिन चलेगा मेला
प्रभारी जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि मुख्यालय स्तरीय लोक कल्याण मेला का आयोजन 11, 12 व 13 अप्रैल 2018 को विकास भवन परिसर, आगरा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि तहसील सदर का तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेला भी विकास भवन परिसर में ही आयोजित किया जायेगा। उन्होंने इसके लिए प्रभारी अधिकारी जिला विकास अधिकारी को व सह प्रभारी उपायुक्त स्वतः रोजगार को नामित किया है।
ये भी पढ़ें -
उत्तर प्रदेश सरकार आज आगरा में, जानिए क्या हो रहा खास
लगेगी प्रदर्शनी
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि लोक कल्याण मेले में समाज कल्याण, प्रोवेशन, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, आपूर्ति, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, कौशल विकास, मनरेगा, स्वतः रोजगार, शिक्षा, नेडा, बाल विकास, पंचायत, खेलकूद, जल निगम, ट्यूबबैल, विद्युत, सिंचाई, राजस्व विभाग आदि विभागों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि लोक कल्याण मेले में सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार व प्रचार साहित्य का वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
Published on:
04 Apr 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
