
Yogi adityanath
आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं। वे सवा दो घंटा आगरा में रहेंगे। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापक निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि के डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में उत्सव जैसा माहौल बनाएं। कार्यों में एकरूपता के साथ आकर्षण भी हो जो देखने में अच्छा लगे। शेष दिनों में अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनायें। इसके लिए आमजन के साथ-साथ विभिन्न संगठनों का भी सहयोग लें, ताकि लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़े और स्वच्छता को बढ़ावा मिल सकें। साथ ही उत्सव जैसा माहौल बने।
जनता को असुविधा न हो
सर्किट हाउस में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए। जो भी कार्य किये जाएं उसे पूरी गुणवत्ता के साथ करें। यह भी ध्यान रखा जाए कि इस दौरान आमजन को कोई परेशानी न होने पाए और इसके लिए कार्यक्रम तैयार कर अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि कार्यक्रम के उपरान्त कोई समस्या न हो और गंदगी भी न फैले। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी बारीकी के साथ पूर्ण जानकारी की और कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा के दौरान ढिलाई न बरती जाए। पूरे धैर्य के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभायें।
यह भी पढ़ें
डीएम ने प्रस्तुत की कार्ययोजना
बैठक में जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह ने 24 फरवरी को स्वागत आदि के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में बनायी गई कार्ययोजना को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। उन्होंने राष्ट्रपति के एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर ताजमहल के अवलोकन सहित वापस जाने तक किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं स्वागत में कलाकारों द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कराये जाने वाले कार्यों की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाती है और अधिकांश कार्य समयान्तर्गत पूर्ण हो रहें है और शेष भी समय से पूर्ण हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें
सुरक्षा योजना
अपर पुलिस महानिरीक्षक अजय आनन्द ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध की तैयारियों से अवगत कराया। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 5 जोन और 20 सेक्टर में बांटकर सभी सम्बन्धितों को जिम्मेदारी से दायित्व निर्वहन के लिये निर्देशित किया गया है। साथ जो भी सुरक्षा बल बाहर से मिलेगा उसे भी उसी के अनुरूप ड्युटी निर्धारित करते हुए दायित्व सौंपे जाएंगे। आयुक्त आगरा मण्डल, आगरा अनिल कुमार ने आस्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाएं प्राप्त निर्देशों के अनुरूप की जायेंगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता दृष्टिगत नहीं होगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम चौधरी उदयभान सिंह, राज्यमंत्री समाज कल्याण डॉ. जीएस धर्मेश, सांसद राजकुमार चाहर, महापौर नवीन जैन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Published on:
19 Feb 2020 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
