23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यमुना, ताजमहल और आगरा किले को एक साथ देखने का मिलेगा मौका, खास प्लान तैयार

आगरा जिले में यमुना, ताजमहल और आगरा किले का एक साथ दीदार करने के लिए वॉच टॉवर का निर्माण कराया गया है। टॉवर के चारों तरफ शानदार गार्डन भी बनाया गया है। जिसमें पर्यटकों को झरना, लाइटिंग, समेत कई अन्य नजारे भी देखने को मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Jyoti Singh

Oct 01, 2022

you_will_get_a_chance_to_see_yamuna_taj_mahal_and_agra_fort_together_know_how.jpg

You will get a chance to see Yamuna Taj Mahal and Agra Fort together know how

ताजनगरी में आने वाले पर्यटकों को जल्द ही यमुना, ताजमहल और आगरा किले का एक साथ दीदार करने का मौका मिलेगा। वहीं इस शानदार नजारे को देखने के लिए उद्यान विभाग ने एक खास तैयारी की है। जिसके तहत ताजमहल के साये में एक ऐसे टॉवर का निर्माण कराया गया है, जहां से खड़े होकर पर्यटकों को ताजमहल बीच में यमुना नदी और आगरा किला देखने को मिलेगा। इस टॉवर का नाम वॉच टॉवर रखा गया है, जिसके चारों तरफ शानदार गार्डन भी बनाया गया है। जिससे गार्डन के चारों तरफ हरियाली रह सके। बता दें कि शाहजहां गार्डन में शीश महल पार्क है, जिसके अंदर ही इस टॉवर का निर्माण कराया गया है।

जल्द होगा पार्क का उद्घाटन

गौरतलब है कि शहर में जल्द ही पार्क का उद्घाटन किया जाएगा, जिसे लेकर उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच उद्यान विभाग के अधिकारी ने शीश महल पार्क पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर यमुना, ताजमहल और आगरा किले का खूबसूरत नजारा भी देखा। उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने उद्देश्य और सैलानियों को सुखद अनुभूति कराने के लिए पार्क को खास तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्क में वॉच टॉवर का निर्माण हो गया है। साथ ही यहां स्थित गार्डन में फुलवारी समेत अन्य पौधों का रोपड़ भी किया गया है।

72 लाख का बजट निर्धारित

बता दें कि इस पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। टिकट लेने के बाद ही पर्यटकों को पार्क में एंट्री मिलेगी। जहां उन्हें झरना, लाइटिंग, समेत कई अन्य नजारे भी देखने को मिलेंगे। वहीं वॉच टॉवर के आसपास बने गार्डन में फूलों के पौधे लगाए गए हैं, जिससे वहां का वातावरण बेहद खास बन गया है। यहां हर समय फूलों की सुगंध महकती रहती है। उद्यान अधीक्षक संजीव वर्मा ने बताया कि पार्क को डेवलप करने के लिए 72 लाख का बजट निर्धारित है। वॉच टावर के अलावा पार्क में भव्य प्रतिमा, झरना, फव्वारा और कैंटीन की व्यवस्था की जानी है।

यह भी पढ़े - वाराणसी में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, 14 देशों की 70 फिल्में देखने का मौका