
आगरा। यूपी पुलिस के दरोगा को फेसबुक फ्रेंड बनाना युवती को इतना महंगा पड़ेगा, कभी सोचा भी नहीं होगा। फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद एक दूसरे से मिलने मिलाने का क्रम शुरू हो गया। पीड़ित युवती का आरोप है कि दरोगा ने उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। उसका गर्भपात कराया और अब उसके साथ विवाह करने से इंकार कर रहा है। युवती ने एसएसपी से शिकायत की है।
यहां का है मामला
थाना सदर सर्किल में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा की शिकायत लेकर एसएसपी बबलू कुमार के पास पहुंची युवती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई। सोशल साइट के जरिये हुई ये दोस्ती धीरे धीरे प्रेम संबंधों में तब्दील हो गई। दरोगा और युवती मिलने लगे। दरोगा ने उसका शरीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, दरोगा ने उसका गर्भपात भी करा दिया। युवती ने जब उससे शादी करने के लिए कहा, तो दरोगा इंकार करने लगा।
ये बोले एसएसपी
वहीं इस मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। वैसे पुलिस की प्रथम जांच में प्रकाश में ये आया है कि युवती ने दो वर्ष पूर्व दरोगा की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। फेसबुक के जरिये दोस्ती हो गई। इसके बाद जब युवती उसके साथ रहने की जिद करने लगी, तो दरोगा ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। सूत्रों की मानें तो ये भी साफ हुआ कि युवती की धमकी से दहशत में आए दरोगा ने आर्थिक रूप से भी उसकी सहायता की।
Updated on:
16 Nov 2019 08:30 am
Published on:
16 Nov 2019 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
