13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा में युवक की बेरहमी से हत्या, हालत देख सहम गया पूरा गांव

Agra news: एटा जिले में एक युवक को बेरहमी से मारा गया। मामूली हादसे के बाद विवाद में पहले उसे गोली मारी गई। बाद में चाकुओं से गोदकर हत्या की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Patrika Desk

Jun 19, 2023

photo_6091678332576971667_y.jpg

Agra News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहले उसे गोली मारी गई, फिर आखरी सांस तक चाकू घोपा। युवक का शव खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के निरिक्षण किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एटा के शास्त्रीनगर में रहनेवाले चेतन यादव पुत्र रविंद्र की गोली मारकर और चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। घर से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क पर रविंद्र की लाश पाई गई। एक रहा चलते इंसान की इस बात की खबर, गांववालों को दी जिसके बाद घरवाले भी पहुंच गए। खून से लथपत चेतन को देख सभी घरवाले दांग रह गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया और परिवार से जानकारी भी ली।

गाड़ी को लेकर हुआ था विवाद
रविंद्र की पत्नी रूबी ने बताया कि देर शाम उसकी नगला नीरू के दो युवक से लड़ाई हुई थी। उसने बताया कि रविंद्र भाड़े पर मैक्स गाड़ी चलता था। बैक करते समय इसी गाड़ी से युवकों की बाइक पर टक्कर लग गई। इसी दौरान तीनों में मारपीट हुई। आरोपियों ने रविंद्र को जान से मरने की धमकी भी दी थी।

भाड़ा देने निकला था
पत्नी रूबी ने बताया कि शाम को पति रविंद्र के पास भाड़े के लिए फ़ोन आया था। इसके बाद वह गाड़ी लेकर भाड़ा देने चले गए वापस लौटकर नहीं आए। अनजान व्यक्ति ने फ़ोन पर पति के मरने की सूचना दी।