
चमहाल जिले में बनेगा 100 बेड वाला ईएसआईसी हॉस्पिटल
गांधीनगर. पंचमहाल जिले में 100 बेड वाले अत्याधुनिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हॉस्पिटल को मंजूरी दी गई है। यह हॉस्पिटल बनने से मध्य गुजरात के आदिवासी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता मंत्री पटेल ने कहा कि 100 बेड वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल से हालोल, कालोल और पंचमहाल जिले के औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ महीसागर, दाहोद, छोटा उदेपुर जिले के कर्मचारियों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। अब उन्हें चिकित्सा सेवाओं के लिए वडोदरा नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कर्मचारियों और उनके परिजनों के समय और यात्रा खर्च में भी राहत होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण जिलों में से पंचमहाल जिले में इंजीनियरिंग वर्क्स, मेटल और कास्ट इंडस्ट्रीज, सेनेटरी वेयर और आयात -निर्यात कामकाज से जुड़े कई कारखाने और उद्योग हैं, जहां हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पंचमहाल जिले में सोशल सिक्युरिटी कोड, 2020 के अमलीकरण के बाद कर्मचारियों की संख्या बढ़ने उनके स्वास्थ्य की दरकार राज्य सरकार ने की है। मौजूदा समय में इन इलाकों के ईएसआईसी में शामिल कर्मचारियों और उनके परिवारों को उपचार के लिए वडोदरा में गोत्री स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) जनरल हॉस्पिटल में जाना पड़ता है। हालोल में हॉस्पिटल से ईएसआईसी में शामिल कर्मचारियों और उनके परिजनों को वडोदरा आवाजाही करने में होने वाले खर्च से और समय में बचत होगी।
Published on:
02 Mar 2023 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
