3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा, सूरत महानगर, 52 नगरपालिकाओं में लगेंगे 10500 सीसीटीवी कैमरे

विश्वास प्रोजेक्ट -2 के तहत राजस्थान, म.प्र.महाराष्ट्र, दीव, दमन, दादरा नगर हवेली के 80 अंतरराज्यीय प्रवेश-निकास स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। अभी राज्य में 34 जिला मुख्यालय, 6 तीर्थ स्थलों, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 7 हजार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

3 min read
Google source verification
वडोदरा, सूरत महानगर, 52 नगरपालिकाओं में लगेंगे 10500 सीसीटीवी कैमरे

वडोदरा, सूरत महानगर, 52 नगरपालिकाओं में लगेंगे 10500 सीसीटीवी कैमरे,वडोदरा, सूरत महानगर, 52 नगरपालिकाओं में लगेंगे 10500 सीसीटीवी कैमरे,वडोदरा, सूरत महानगर, 52 नगरपालिकाओं में लगेंगे 10500 सीसीटीवी कैमरे

गुजरात सरकार राज्य में क्लोज सर्किट टीवी कैमरा (सीसीटीवी कैमरा) का जाल और भी बढ़ाने वाली है। विश्वास प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के तहत सरकार ने राज्य के वडोदरा, सूरत जैसे बड़े महानगरों, 52 नगरपालिकाओं में 10 हजार 500 सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की है।

शुक्रवार को विश्वास (वीडियो इंटीग्रेशन एंड स्टेट वाइड एडवांस्ड सिक्योरिटी) प्रोजेक्ट टास्क फोर्स के अध्यक्ष व एडीजी प्रशासन नरसिम्हा कोमर की अध्यक्षता में आयोजित विश्वास प्रोजेक्ट-फेज-2 की क्रियान्वयन बैठक में यह निर्णय किया गया। इसके तहत अहमदाबाद के बाद अब वडोदरा, सूरत में और राज्य के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के शहरों में भी सीसीटीवी कैमरे के जाल को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।

जिसके तहत वडोदरा, सूरत महानगर व 52 नगरपालिकाओं को चार क्लस्टर- उत्तर गुजरात- कच्छ, सौराष्ट्र, मध्य व दक्षिण गुजरात, वडोदरा व सूरत शहर में विभाजित करते हुए चार एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है। शहरों में ट्रैफिक जंक्शन के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थलों, व्यूहात्मक स्थलों, प्रवेश-निकासी पोइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को भी गांधीनगर में स्थित सीसीटीवी कैमरा कमांड एंड कंट्रोल रूम- त्रिनेत्र व जिले के कंट्रोलरूम नेत्रम से जोड़ा जाएगा।

सीमा पर रहेगी सीसीटीवी कैमरों की नजर

गुजरात से सटे राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दीव, दमन, दादरा नगर हवेली की अंतरराज्यीय सीमा पर 80 प्रवेश व निकासी पोइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन पर दिन-रात नजर रखने का निर्णय किया गया है। इन जगहों पर वाहनों की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पढ़ने में सक्षम, शंकास्पद प्रवृत्ति पर नजर रखने में सक्षम, ट्रैफिक नियम के भंग पर ई-चालान जारी करने में सक्षम फिक्स सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इन 52 नगरपालिकाओं में लगेंगे

राजकोट शहर, धोलका, विरमगाम, सावरकुंडला, जाफराबाद, राजुला, बोरसद, खंभात, पेटलाद, करमसद, डीसा, थराद, अंकलेश्वर, महुवा, शिहोर, झालोद, ओखा, कलोल, उना, कालावाड, केशोद, मांगरोल, खेडा, भचाऊ, रापर, अंजार, मुन्द्रा, कडी, ऊंझा, विसनगर, वडनगर, बालासिनोर, वांकानेर, बिलिमोरा, हालोल, कालोल, सिद्धपुर, राधनपुर, जेतपुर, गोंडल, धोराजी, उपलेटा, इडर, खेड़ब्रह्मा, बारडोली, कडोदरा, ध्रांगध्रा, लींबड़ी, सोनगढ़, वापी, पारड़ी व उमरगाम शामिल हैं।

5 साल में सीसीटीवी कैमरों की मदद से 7300 केस सुलझाए

विश्वास प्रोजेक्ट टास्क फोर्स के तहत 2018 से राज्य में 34 जिला मुख्यालयों, 6 यात्राधामों, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 1200 जगहों पर 7 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। इनकी कैमरों की मदद से 2018-22 के दौरान 7300 से ज्यादा क्राइम से जुड़े मामले सुलझाने में मदद मिली है। इसमें चोरी के 2415, लूट व डकैती के 182, स्नेचिंग के 79, मार्ग दुर्घटनाएं 1205, हिट एंड रन के 634 मामले, अपहरण के 118 मामले, लापता व्यक्तियों के 695 मामले, गुम वस्तुओं के 1033 मामले शामिल हैं। इसके प्रभावी अमल के चलते राज्य को कई अवार्ड भी मिले हैं।

5 साल में 5500 मेला, उत्सव, वीवीआईपी बंदोबस्त पर नजर

2018-22 के दौरान सीसीटीवी कैमरों के जरिए 5500 मेला, उत्सव, त्योहार, शोभायात्राओं के बंदोबस्त को बेहतर तरीके से पूर्ण करने में मदद मिली। इसमें मेला, त्योहार, उत्सव, शोभायात्रा के 1246 अवसर, सामान्य ट्रैफिक व्यवस्था के 1737, वीवीआईपी मूवमेंट के 2225 व अन्य 346 आयोजन शामिल हैं।