
अहमदाबाद. गुजरात के 18 शहर और कस्बे अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ गए हैं। सबसे तेज गति की 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात और पड़ोसी राज्यों राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच चल रही हैं। इन 5 सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के साथ राज्य के 18 शहर और कस्बों में गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, पालनपुर, मेहसाणा, साणंद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, जामनगर, द्वारका, ओखा, जूनागढ़ और वेरावल शामिल हैं।
पर्यटन और व्यापार को दे रहीं बढ़ावा
भारतीय रेलवे की ओर से संचालित ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ा रही हैं। यात्रा के समय को कम कर रही हैं और पूरे गुजरात में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा दे रही हैं।
मुंबई सेंट्रल - गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है जो मुंबई से गांधीनगर तक 520 किमी की दूरी 6.25 घंटे में पूरी करती है।
जोधपुर - साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान की सूर्य नगरी व लोकप्रिय पर्यटन स्थल जोधपुर को अहमदाबाद के साबरमती से जोड़ती है।
अहमदाबाद - ओखा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद को तटीय शहर ओखा से जोड़ती है। साथ ही देश के चार तीर्थ यात्राधाम द्वारका से बेहतर संपर्क प्रदान करती है। यह सौराष्ट्र क्षेत्र और प्रमुख तीर्थ स्थलों से कनेक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ाती है।
अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई को जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है, जो देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है।
साबरमती - वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे नई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। 27 मई से नियमित सेवा शुरू करने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन साबरमती (अहमदाबाद) को देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के पास वेरावल से जोड़ती है। यह विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, जूनागढ़ और वेरावल में रुकती है, जिससे पश्चिमी गुजरात में धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलता है।
Published on:
01 Jun 2025 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
