14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य में दो वर्षों में 181 तेंदुए की मौत

50 तेंदुए की मौत अप्राकृतिक रूप से हुई

2 min read
Google source verification
181 Leopard died in 2 Years in Gujarat

गांधीनगर. राज्य में गत दो वर्षों में 181 तेंदुए की मौत हुई। वर्ष 2016 में 56 तेंदुए व तेंदुए के 19 बच्चे, वहीं वर्ष 2017 में 69 तेंदुए व तेंदुए के 37 बच्चों की मौत हुई। विसावदर से कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में वन मंत्री ने यह जवाब दिया।इनमें से 50 तेंदुए की मौत अप्राकृतिक रूप से हुई। इनमें वर्ष 2016 में 13 तेंदुए और 8 तेंदुए के बच्चे तथा वर्ष 2017 में 26 तेंदुए और 3 तेंदुए के बच्चे शामिल हैं।


चिल्ड्रेेन युनिवर्सिटी में 56 की जगह सिर्फ 10 पद भरे

गांधीनगर. गुजरात में देश की एकमात्र चिल्ड्रेन युनिवर्सिटी का दावा करने वाली राज्य सरकार के अनुसार इस युनिवर्सिटी में स्वीकृत 56 पदों की जगह सिर्फ 10 पद ही भरे हुए हैं।
वीरमगाम के कांग्रेस विधायक लाखा भरवाड की ओर से पूछे गए सवाल में शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि 27 सितम्बर 2009 को इस युनिवर्सिटी की स्थापना की गई। इस युनिवर्सिटी में एक कुलपति पदस्थापित हैं और इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 के स्वीकृत पदों में से 6 भरे हैं। इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के एक तथा माध्यमिक शिक्षक के सभी दो पद भरे हैं।

वक्फ बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति 15 दिन में : जाडेजा

गांधीनगर. गुजरात राज्य वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति अगले 15 दिनों में कर दी जाएगी। यह घोषणा सोमवार को राज्य विधानसभा में कानून राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने की।
कांग्रेस के जमालपुर-खाडिया से विधायक इमरान खेड़ावाला ने सवाल किया कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों से अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। यह स्थिति उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद है। जाडेजा ने जवाब दिया कि अगले 15 दिनों में सभी सदस्यों की नियुक्ति कर दी जाएगी। यह भी बताया गया कि पिछले दो वर्षों में वक्फ बोर्ड को कोई भी रकम आवंटित नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गत वर्ष अगस्त महीने में गुजरात उच्च न्यायालय से कहा था कि 31 अगस्त तक राज्य वक्फ बोर्ड का गठन कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने यह बात उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर कही थी।