
निजी वाहनों से पहुंच रहे मरीज भी कतार में खड़े रहने के लिए मजबूर
जामनगर. शहर के जी.जी. अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 1978 बेड की व्यवस्था करने के बावजूद सभी बेड फुल हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार सभी बेड फुल होने के कारण अस्पताल के कोविड भवन में बड़ी संख्या में एंबुलेंस कतारों में खड़ी हैं। इनमें मरीज भर्ती होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। कई मरीजों का उपचार एंबुलेंस में ही करना पड़ रहा है।
ज्यों-ज्यों अस्पताल से मरीजों को छुट्टी देने के बाद बेड खाली हो रहे हैं, उन पर एंबुलेंस के मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाकर भर्ती करवाया जा रहा है। तब तक ऑक्सीजन व दवाई देकर उपचार किया जा रहा है।
इनके अलावा जिले के अन्य स्थानों से निजी वाहनों से पहुंच रहे मरीज भी कतार में खड़े रहने के लिए मजबूर हैं। इस कारण चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को अस्पताल के बाहर जाकर मरीजों का उपचार व देखभाल भी करनी पड़ रही है।
आपातकालीन सेवा 108 की एंबुलेंसें भी मरीजों को भर्ती करवाने तक इंतजार कर रही हैैं औैर स्टाफ को मरीजों का उपचार व देखभाल करने में जुटे रहना पड़ रहा है। एक मरीज को भर्ती करवाने तक अन्य कॉल आने के कारण मरीजों को लेने के लिए जाना पड़ रहा है। यह हालात पिछले तीन-चार दिनों से बने हुए हैं।
Published on:
22 Apr 2021 01:07 am

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
