22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल-डेंटल की प्रोविजनल मेरिट में २०,७५७ को जगह

४६२९ विद्यार्थियों का नाम कटा, ज्यादातर बाहरी राज्यों के विद्यार्थीगुजरात के रहने वाले लेकिन बाहर से दसवीं करने वालों को राहत

2 min read
Google source verification
MBBS-BDS admission

मेडिकल-डेंटल की प्रोविजनल मेरिट में २०,७५७ को जगह

अहमदाबाद. मेडिकल-डेंटल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की बुधवार को प्रोवीजनल मेरिट लिस्ट जारी की गई। इसमें २०७५७ विद्यार्थियों को जगह मिली है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले २५३८६ विद्यार्थियों में से ४६२९ विद्यार्थियों का नाम कटा है। इसमें से १७ सौ विद्यार्थियों ने दस्तावेजों की जांच नहीं कराई थी। इसलिए नाम कटा है, जबकि २८५८ ऐसे हैं जिनके पास डोमिसाइल नहीं एवं नीट-यूजी में ५० प्रतिशत एवं ४० प्रतिशत से कम अंक हैंं।
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में नीट-यूजी में ६७५ का स्कोर करने वाले गुजरात बोर्ड के विद्यार्थी साहिल सचिन शाह को पहले स्थान पर जगह मिली है, जबकि ९६ स्कोर के साथ रिद्धि वानिया को जगह मिली है।
अयोग्य घोषित किए गए विद्यार्थियों की ७७ पृष्ठों की सूची में पहला स्थान नीट-यूजी में ६४७ अंक का स्कोर पाने वाली जहानवी वर्मा शामिल हंै, जिनके पास डोमिसाइल न होने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।
स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश समिति ने प्रोवीजनल मेरिट जारी करने के साथ ही कहा है कि इसमें यदि कोई खामी या गलती जान पड़े तो विद्यार्थी २९ जून दोपहर चार बजे तक प्रवेश समिति के कार्यालय में रूबरू जाकर संपर्क कर सकते हैं।
गुजरात राज्य की मेडिकल-डेंटल व पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए इस वर्ष २५ हजार ३८६ विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए पिन की बिक्री २८ हजार २८६ की हुई थी। २५ हजार ३८६ विद्यार्थियों में से भी दस्तावेजों की जांच कराने के बाद प्रवेश के लिए जरूरी पूरी प्रक्रिया २३ हजार ६५५ विद्यार्थियों ने पूरी की थी। यानि दस्तावेजों की जांच न कराने के चलते करीब १७०० विद्यार्थी मेरिट में शामिल नहीं किए गए। जबकि २८५८ के करीब ऐसे विद्यार्थी हैं जो बाहरी राज्यों के हैं, जिनके पास डोमिसाइल नहीं है एवं जिन्होंने बाहरी राज्यों से है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले २५३८६ विद्यार्थियों में से ४६२९ विद्यार्थियों को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में २०७५७ विद्यार्थियों को जगह मिली है। इसमें डोमिसाइल नहीं है ऐसे ११ सौ से अधिक विद्यार्थी हैं। जबकि अन्य नीट-यूजी में सामान्य श्रेणी वाले ५० प्रतिशत अंक से कम अंक वाले और आरक्षित वर्ग की श्रेणी में ४० प्रतिशत अंक से कम अंक वाले विद्यार्थी हैं।