
वडोदरा में 23.74 लाख का अनुदान मंजूर, हल होगी पानी की समस्या
वडोदरा. वडोदरा महानगर पालिका को राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए 23.74 लाख रुपए का अनुदान मंजूर किए जाने के बाद पानी की समस्या हल करने के लिए छोटे-बड़े कार्य शुरू किए जाएंगे। इनके लिए स्थायी समिति की ओर से मांग मंजूर की गई है।
राज्य सरकार की ओर से जमीन, राजस्व, गैर-खेती, स्थानीय निकाय व सिंचाई सेस के अनुदान के तहत 23.74 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। अनुदान राशि से विकास के मूलभूत कार्यों का समावेश कर सामान्य सभा में पारित कर राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
मुख्यतौर पर वाडी पामेली फलिया में गंदे पानी की समस्या का समाधान करने को पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन के लिए 19 लाख रुपए, मकरपुरा कोठी फलिया व अन्य फलिया में पाइप लाइन बिछाने के लिए ढाई लाख, गाजरावाडी में मईजीभाई गली में पाइप लाइन के लिए तीन लाख, वार्ड 8 में पार्वती निकेतन सोसायटी के समीप व जलाराम नगर के समीप पाइप लाइन के लिए सात लाख, सोनी पोल नंबर 2 से 4 तक पानी का दबाव बढ़ाने को नई पाइप लाइन के लिए 9 लाख व शिवनेरी एवं कोटियाक नगर सोसायटी में नई पाइप लाइन के लिए पांच लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है।
वार्ड 4 में पानी खरीदने को मजबूर लोग
शहर के कलाली-वडसर रोड पर मुख्यमंत्री अफोर्डेबल हाऊसिंग का अवार्ड प्राप्त फॉरर्चुन ग्लोरी के निवासियों को चार वर्ष पहले पाइप लाइन के लिए 8.21 लाख रुपए जमा कराने के बावजूद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जलापूर्ति समिति के अध्यक्ष व वार्ड 4 के पार्षद का क्षेत्र होने के बावजूद नागरिकों ने पाइप लाइन नहीं बिछवाने पर रोष व्यक्त किया है।
समा-सावली रोड पर पानी की लाइन फूटी
शहर के समा-सावली रोड पर पेयजल की लाइन एक बार फिर से फूट गई। इस कारण काफी मात्रा में पानी गटर में बह गया। लगातार दो दिन से यह समस्या हो रही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में पेयजल संकट को लेकर वडोदरा महानगर पालिका आयुक्त से मुलाकात करने जाते हैं, दूसरी ओर पाइप लाइन फूटने से समस्या बढ़ रही है।
कांग्रेस पार्षद अमी रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि 25 वर्ष में भी भाजपा की ओर से शहर के नागरिकों को पानी की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है। गंदे पानी से अनेक क्षेत्रों में बीमारियां फैलने के चलते गंभीरता समझकर स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।
Published on:
04 Jul 2021 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
