
Bullet train को लेकर बनेंगे 24 रिवरक्रॉसिंग
अहमदाबाद. अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौडऩे वाली बुलेट ट्रेन को लेकर कवायद तेज हो गई है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने अहमदाबाद से वडोदरा के बीच स्टेशन, पुल और क्रॉसिंग ब्रिज, अनुरक्षण डिपो के साथ-साथ डबल लानि हाई स्पीड रेलवे बिछाने को लेकर डिजाइन, सिविल एंड बिल्डिंग कार्य निर्माण को लेकर निविदा जारी कर दी है। जो भी ठेकेदार होंगे उनको ये कार्य 1370 दिनों के भीतर पूर्ण करने होंगे। वहीं वापी, बिलिमोरा, सूरत और भरूच स्टेशनों के साथ 24 नदियों पर पुल, 30 सड़कों और नहरों पर क्रॉसिंग बनाए जाएंगे।
नेशनल हाई स्पीड के मुताबिक मेन्टेन्स डिपो, ब्रिज और क्रॉसिंग ब्रिज समेत कार्यों को लेकर 66 फीसदी तक जमीन अधिग्रहित कर ली गई है। अहमदाबाद से वडोदरा के बीच आणंद-नडियाद में स्टेशन बनेगा, जिसकी दूरी करीब 90 किलोमीटर है। इस वर्ष अब तक नेशनल हाई स्पीड ने तीन निविदा जारी की जा चुकी हैं, जिसमें 508 किलोमीटर में से 348 किलोमीटर में निर्माण कार्य के लिए है, जो करीब 69 फीसदी है। इसमें 21 किलोमीटर में बिछने वाली अंडरग्राउंड टनल (भूतल सुरंग) और पांच एलीवेटेड स्टेशन और सूरत में एक डिपो शामिल है। इससे पूर्व इस वर्ष ही महाराष्ट्र और गुजरात सीमा के बीच झारोली गांव एवं वडोदरा में वायाडक्ट (पुल) को लेकर निविदा जारी की गई थी। वहीं वापी, बिलिमोरा, सूरत और भरूच स्टेशनों के साथ 24 नदियों पर पुल, 30 सड़कों और नहरों पर क्रॉसिंग शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 7 किलोमीटर की समुद्री सुरंग के साथ-साथ 21 किलोमीटर की भूतल सुरंग के लिए निविदा जारी हो चुकी है।
Published on:
05 Aug 2019 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
