पुनर्विकास के तहत प्लेटफॉर्म नं. 8-9 पर रेलवे ओवर ब्रिज एवं कॉनकोर्स के निर्माण को 12 सितंबर तक पाइलिंग कार्य, असारवा, मणिनगर, वटवा से चलेंगी
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की ओर से प्लेटफॉर्म नं. 8-9 पर रेलवे ओवर ब्रिज एवं कॉनकोर्स के निर्माण के संबंध में पाइलिंग कार्य किया जाएगा। इसके लिए 5 जुलाई से 12 सितंबर तक 70 दिन तक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से प्रस्थान/आगमन करने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को असारवा, मणिनगर और वटवा में अस्थाई आधार पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
ट्रेन नं. 12655 अहमदाबाद-एमजीआर चैन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस 5 जुलाई से असारवा स्टेशन से रात 9.05 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नं. 12656 एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस असारवा स्टेशन पर शाम 6.20 बजे पर पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 7 जुलाई से मणिनगर स्टेशन से सुबह 5.50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नं. 12931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 5 जुलाई से वटवा स्टेशन पर रात 9.20 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन से शाम 6.20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नं. 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 जुलाई से वटवा स्टेशन पर दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 20495 जोधपुर-हड़पसर एक्सप्रेस का 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे आगमन, 5.30 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 20496 हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस का 5 जुलाई से सुबह 7.20 बजे आगमन, 7.30 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस का 4 जुलाई से रात 8.49 बजे आगमन, 8.59 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस का 5 जुलाई से सुबह 4.47 बजे आगमन, 4.57 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस का 5 जुलाई से सुबह 3 बजे आगमन, 3.10 बजे प्रस्थान होगा।
इसी तरह, ट्रेन नं. 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 6 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर रात 12.01 बजे आगमन, 12.10 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का 6 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 22664 जोधपुर-चैन्नई एग्मोर एक्सप्रेस का 8 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 8 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 12998 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 10 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। वहीं, ट्रेन नं. 22724 श्री गंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस का 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 14707 लालगढ़-दादर एक्सप्रेस का 5 जुलाई से रात 9.50 बजे आगमन, 10 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 11 जुलाई से रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 7 जुलाई से रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 5 जुलाई से रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस का 8 जुलाई से रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 22992 भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस का 9 जुलाई से रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस का 10 जुलाई से सुबह 5.25 बजे आगमन, 5.35 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नं. 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस का 5 जुलाई से साबरमती (जेल साइड) स्टेशन पर सुबह 6.48 बजे आगमन, 6.58 बजे प्रस्थान होगा।
Published on:
23 Jun 2025 10:52 pm