
अहमदाबाद शहर में ऑटो रिक्शा के लिए बने ३०२० स्टैंड
अहमदाबाद. शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शाओं की बेतरतीब पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त ए.के.सिंह ने ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के साथ मिलकर शहर के पुराने और नए सभी जगहों पर ३०२० ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाए हैं। शुक्रवार को इन ऑटो स्टैंड की अधिसूचना जारी कर दी गई। इन स्टैंड पर एक साथ १९२३० ऑटो रिक्शा खड़े रह सकते हैं।
शहर पुलिस आयुक्त की ओर से जारी की गई अधिसूचना में शहर के ऑटो चालकों को ऑटो रिक्शा स्टैंड के अंदर ही अपना ऑटो खड़ा करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि जिन ऑटो रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं बैज होगा उन्हें ही इस स्टैंड में ऑटो को खड़े रखने की मंजूरी दी आएगी। एक जगह पर दो घंटे से ज्यादा ऑटो पार्क नहीं किया जा सकेगा।
इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने अहमदाबाद महानगर पालिका को भी कहा है कि वे इन सुनिश्चित किए गए ऑटो रिक्शा स्टैंड के पास सूचना बोर्ड भी जल्द से जल्द लगाएं ताकि लोगों को और ऑटो चालकों को स्टैंड के बारे में पता चल सके।
अधिसूचना जारी करते समय और ऑटो स्टैंड की जगह सुनिश्चित करते समय विभिन्न ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशनों की मांगों को भी ध्यान में लिया गया है। विशेषकर स्टैंड को अस्पताल, मॉल, मंदिर, धार्मिक स्थलों, बाजार वाली जगहों के पास खड़े रहने के लिए जगह आवंटित की गई है। पहले मॉल और अस्पतालों में ऑटो को पार्क करने की जगह नहीं दी गई थी। अहमदाबाद शहर में इससे पहले ५५० के करीब ऑटो रिक्शा पार्किंग स्टैंड सुनिश्चित किए गए हैं।
अहमदाबाद शहर ऑटो रिक्शा चालक यूनिटन के इम्तियाज लांगा ने बताया कि अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त ने ३ हजार से ज्यादा स्टैंड बनाए हैं यह अच्छी खबर है। लेकिन वे यह भी कहना चाहेंगे कि इस अधिसूचना पर अमल करते हुए मनपा की ओर से जल्द से जल्द सूचना बोर्ड लगाए जाएं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से बिना वजह ऑटो चालकों पर पार्किंग के मामले में बीते दो तीन दिनों से किए जा रहे केस बंद किए जाएं। अन्यथा ऑटो रिक्शा चालक हड़ताल करेंगे। अहमदाबाद शहर में करीब दो लाख ऑटो रिक्शा चल रहे होने का दावा भी इम्तियाज लांगा ने किया।
Published on:
07 Dec 2018 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
