22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घी बनाने में मिलावट की आशंका पर 3100 किलो सामग्री जब्त

नडियाड में खाद्य एवं औषध विभाग की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

गुजरात के खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम जांच करते

नडियाड में खाद्य एवं औषध विभाग की कार्रवाई

गुजरात के खाद्य एवं औषध विभाग ने खेडा जिले की नडियाद तहसील के सलूण तळपद गाम स्थित घी बनाने के कारखाने में मिलावट की आशंका पर 3100 किलो सामग्री जब्त की। सामग्री की कीमत 8.75 लाख रुपए आंकी गई है।राज्य के खाद्य एवं औषध नियमन अधिकारी डॉ. एच.जी. कोशिया ने बताया कि सलूण तलपद में कल्याणी मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स में विभाग की टीम ने जांच की। इस इकाई के जिम्मेदार व्यक्ति दिलीपसिंह राऊलजी की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान बटर ऑयल और घी फ्लेवर मिला। उन्होंने घी बनाने के दौरान मिलावट की आशंका जताई है।

की जाएगे कड़ी कार्रवाई

इस इकाई से मिली सामग्री में से बटर ऑयल, घी फ्लेवर तथा बनाए जाने वाले घी के अलग-अलग तीन नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर 3100 किलो सामग्री को विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। नमूनों में मिलावट की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।