scriptगिफ्ट ऑफरों के झांसे में व्यापारी से ३८ लाख की धोखाधड़ी | 38 lakh rupees fraud in Vadodara | Patrika News
अहमदाबाद

गिफ्ट ऑफरों के झांसे में व्यापारी से ३८ लाख की धोखाधड़ी

मामला सायबर थाने में पहुंचा

अहमदाबादDec 09, 2018 / 11:04 pm

Gyan Prakash Sharma

Fraud in Vadodara

गिफ्ट ऑफरों के झांसे में व्यापारी से ३८ लाख की धोखाधड़ी

वडोदरा. विभिन्न प्रकार के गिफ्ट ऑफरों के झांसे में फंसाकर व्यापारी से ३८ लाख १५ हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में व्यापारी अनिल शाह ने शनिवार शाम को सायबर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में बताया है कि सुभानपुरा क्षेत्र निवासी व बिल्डिंग फिनिशिंग मटीरियल ट्रैडिंग के व्यापारी अनिल के मोबाइल पर २२ नवम्बर २०१५ को किसी का फोन आया और सामने वाले कहा था कि ‘ऑनलाइन टूडे लाइव शोपिंग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर ३००४ रुपए की खरीदी पर गारंटी गिफ्ट की ऑफर की गई, जिससे अनिल ने खरीदी कर ली थी।
इसके बाद ठग गिरोह ने व्यापारी को झांसे में फंसाया और कहा कि प्रथम पांच ग्राहकों में तुम्हारा चयन हो गया और कार, केश जैसे ईनाम मिलेंगे। इस प्रकार कहकर पानकार्ड, इलेक्शन कार्ड व फोटो मंगाए और पे यू मनी का वॉलेट खोल दिया था। बाद में ठगों ने रजिस्ट्रेशन फीस, बीमा, सिक्युरिटी जैसे कारण बताते हुए अलग-अलग बैंकों में २२ दिसम्बर २०१७ तक छह हजार से लेकर तीन लाख ४७ हजार रुपए तक की राशि जमा करा ली। इस प्रकार ३८ लाख १५ हजार रुपए जमा कराने के बाद ठग गिरोह ने रुपए निकाल लिए।

अलग-अलग बैंकों में २४ एकाउंटों का उपयोग :
ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गिरोह ने वडोदरा के व्यापारी को चपत लगाने के लिए पे यू मनी वॉलेट में राशि जमा कराने के लिए अलग-अलग बैंकों में २४ एकाउंटों का उपयोग किया गया था। साथ ही अलग-अलग फोनों का इस्तेमाल किया गया।

शिकायत के बाद भी ११ लाख की धोखाधड़ी :
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वर्ष २०१७ में अनिल ने तत्कालीन पुलिस आयुक्त मनोज शशिधरन से शिकायत की थी। इस मामले में सायबर सेल के प्रभारी निरीक्षक ए. आर. गोहिल ने जांच शुरू कर दी थी, लेकिन व्यापारी को रुपए वापस आने की उम्मीद जागी तो उन्होंने शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद भी व्यापारी को ११ लाख की चपत लगाई गई।

Hindi News / Ahmedabad / गिफ्ट ऑफरों के झांसे में व्यापारी से ३८ लाख की धोखाधड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो