
File photo
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से की गई कार्रवाई में 13 दिनों में सात इकाइयों को सील कर दिया गया। इसके अलावा 400 से अधिक को नोटिस भी जारी किए। तीन इकाइयों से लिए गए खाद्य वस्तुएं के नमूनों के जांच परिणाम खराब आए हैं।महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गत 13 जुलाई से शनिवार तक 1045 खाद्य इकाइयों की जांच की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत अनियमितता बरते जाने पर 414 को सील किया गया। इस दौरान 217 नमूने लेकर जांच को भेजे गए। मनपा के अनुसार दुकानों पर मिले खाद्य मसालों में से शंकास्पद 36 मसालों के नमूने लिए। जबकि दूध व दूध उत्पादों के 29, नमकीन के 26, बेसन, आटा, बेकरी प्रोडक्ट के 14 व खाद्य तेल के 13 नमूने लेकर जांच को भेजे।
तेरह दिन में जिन सात इकाइयों को सील किया गया है उनमें दाणीलीमडा में चैम्पियन बेकरी नामक इकाई भी शामिल है। स्वास्थ्य कर्मी जब इस बेकरी में जांच को पहुंचे थे तब यहां खाद्य सुरक्षा अधिनियमों का उल्लंघन पाया गया। साथ ही वस्तुएं अनहाइजेनिक अवस्था मिली। खोखरा में सुधा एन्टरप्राइज, घाटलोडिया में डॉमिनोज पीजा, गांधीनगर हाईवे स्थित मोटेरा में गुडी बाइट्स (अजयस), शाहआलम टोलनाका के निकट श्रीरामदेवजी दालवड़ा समेत सात इकाइयों को अनहाइजेनिक अवस्था में सामान मिलने, नियमों का उल्लंघन करने पर सील किया गया।
Published on:
26 Jul 2025 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
