
पालनपुर. श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट अंबाजी मंदिर के मुख्य शिखर को स्वर्णमय बनाने के लिए अहमदाबाद निवासी एक भक्त ने रविवार को पांच किलो सोना भेंट किया है।
जानकारी के अनुसार शक्ति , भक्ति एवं प्रकृति के त्रिवेणी संगम समान शक्तिपीठ अंबाजी के मुख्य शिखर को स्वर्णमय बनाने का कार्य जारी है। ऐसे में चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी के मौके पर रविवार को इस कार्य के लिए अहमदाबाद निवासी मुकेश पटेल ने भी ५ किलो सोने का दान किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ २० लाख रुपए है।
उल्लेखनीय है कि श्री अंबाजी मंदिर के मुख्य शिखर को ६१ फीट ऊंचाई तक स्वर्णमय बनाने का कार्य जारी है, जिसको पूरा करने में करीब १४० किलो सोने की आवश्यकता है। अभी तक स्वर्णमय शिखर का ५७ फीट का कार्य पूर्ण हो गया है, जिसमें ११९ किलो ३२२ ग्राम व ५१० मिलीग्राम सोने का उपयोग हुआ है।
इस कार्य के लिए भक्तों की ओर से फिलहाल १२९ किलो ७९१ ग्राम व ३३५ मिलीग्राम सोना ऑनलाइन, नकदी, चेक, ड्राफ्ट व लगड़ी के रूप में देवस्थान ट्रस्ट को प्राप्त हुआ है। स्वर्णमय कार्य में अब ६ किलो सोने की जरुरत है। इस मौके पर बनासकांठा जिला कलक्टर व ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप राणा आदि उपस्थित रहे।
अंबाजी में नवचंडी महायज्ञ
पालनपुर. चैत्र नवरात्र की अष्टमी एवं नवमी पर बनासकांठा जिले में स्थित शक्तिपीठ अंबाजी के मंदिर में नवचंडी महायज्ञ किया गया। नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को करीब डेढ़ लाख भक्तों ने माता के दर्शन किए। इस मौके पर जिला कलक्टर व ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप राणा एवं उप कलक्टर एस. जे. चावड़ा सहित बड़ी संख्या भक्त उपस्थित रहे।
डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने किये माँ कालिका के दर्शन
हलोल. प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ में माँ कालिका के दर्शन के लिए भक्तों का उमडऩा रातभर जारी रहा। नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को करीब डेढ़ लाख भक्तों ने माता के धोक लगाए। दूसरी ओर, गुजरात सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आने वाले पदयात्रियों का उमडऩा रविवार को भी जारी रहा। पावागढ़ जगत जननी माँ कालिका के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
Published on:
25 Mar 2018 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
