16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य की 60 हस्तियों को मिलेगा गुजरात रत्न सम्मान

-डॉ तेजस पटेल, डॉ सुधीर शाह, डॉ. दोशी सहित कई विशिष्ट जन होंगे सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
gujarat, award

राज्य की 60 हस्तियों को मिलेगा गुजरात रत्न सम्मान

अहमदाबाद. गुजरात की 60 हस्तियों को गुजरात रत्न सम्मान दिया जाएगा। गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर पहली मई को डॉ. शैलेष ठाकर और त्रेसना फाउंडेशन गुजरात की ओर से यह सम्मान विविध क्षेत्रों की हस्तियों को दिया जाएगा।

गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विष्णु पंड्या के मुताबिक शहर के अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (एएमए) में आयोजित होने वाले इस समारोह में पद्मश्री हृद्य चिकित्सक डॉ. तेजस पटेल, जाने-माने न्यूरो सर्जन पद्मश्री डॉ सुधीर शाह, जाने-माने वास्तुकार पद्मश्री डॉ. बालकृष्ण दोशी, आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर डॉ अनिल गुप्ता, गुजराती लोकगीत गायक प्रफुल दवे को यह सम्माम दिया जाएगा।
इसके साथ ही साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार राजेन्द्र शुक्ल, जाने-माने लोक गायक पद्मश्री भीखू दान गढ़वी, ज्ञानपीठ पुरस्कार व साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता साहित्यकार डॉ रघुवीर चौधरी व जाने-माने कवि माधव रामानुज शामिल हैं। इस अवसर पर राज कुमार राय को सर्वश्रेष्ठ ग्रोथ अवार्ड दिया जाएगा। इस अवसर पर जाने-माने गजल गायक मनहर उधास, पंकज पटेल, कुमुदिनी लखिया, सिद्धार्थ रांदेरिया सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।