13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: ज्ञान शक्ति, ज्ञान सेतु स्कूल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 65 प्रतिशत उपस्थिति

65 percentage students appeared in Gyansetu school common entrance test -राज्य के सभी 33 जिलों में बनाए गए थे 2594 परीक्षा केन्द्र-पहले साल ही अच्छी उपस्थिति से प्रशासन खुश

2 min read
Google source verification
Gujarat: ज्ञान शक्ति, ज्ञान सेतु स्कूल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 65 प्रतिशत उपस्थिति

Gujarat: ज्ञान शक्ति, ज्ञान सेतु स्कूल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 65 प्रतिशत उपस्थिति

Ahmedabad. जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) और सैनिक स्कूल की तर्ज पर गुणवत्तायुक्त आवासीय शिक्षा देने के लिए जून 2023 से शुरू होने जा रहे ज्ञान शक्ति, ज्ञान शक्ति आदिवासी रेसिडेंशियल स्कूल और रक्षा शक्ति रेसिडेंशियल स्कूल तथा ज्ञान सेतु डे स्कूल में प्रवेश के लिए गुरुवार को राज्यभर में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) लिया गया। इसमें 65.5 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की शुक्रवार को घोषित की जाएगी। राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव डॉ. विनोद राव ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक लगातार पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में आवासीय स्कूल की गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए ये स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। जून 2023-24 से शुरू होने जा रहे इन स्कूलों में पहले वर्ष (2023-24) में 53500 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी।

इसके लिए गुरुवार को ली गई परीक्षा में 4.56 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 6.96 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। यह अच्छी उपस्थिति है। क्योंकि एक महीने की तैयारी में ही यह परीक्षा ली थी। राज्य के सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में सात लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। आगामी सालों में यह प्रतिशत और भी बढ़ेगा।

पसंदीदा स्कूल चुनने का मौका

डॉ. राव ने बताया कि चूंकि यह पहला साल है इसलिए विद्यार्थियों को मेरिट जारी होने के बाद एक से ज्यादा बार उनके पसंदीदा स्कूल को चुनने का मौका दिया जाएगा। जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

आज जारी होगी प्रोविजनल आंसर की

राज्य परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 2594 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शांतिपूर्ण माहौल में यह प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 65.5 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा बोर्ड शुक्रवार को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। परिणाम 8-10 दिन में जारी करने की तैयारी है। 120 अंक की यह परीक्षा ली गई। इसमें 120 वाल पूछे गए।

जन भागीदारी से शुरू हो रहे हैं ये स्कूल

सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी से इन स्कूलों को शुरू किया जा रहा है। 10 रक्षा शक्ति रेसिडेंशियल स्कूल की 3200 सीटों पर, 50 ज्ञान शक्ति रेंसिडेंशियल स्कूल में 15 हजार, 25 ज्ञान शक्ति आदिवासी रेसिडेंशियल स्कूल में 7500 सौ और 400 ज्ञान सेतु डे स्कूल में 30 हजार बच्चों को इस साल प्रवेश दिया जाएगा।