
गुजरात में कोरोना के एक ही दिन में 7410 नए मरीज, 73 की मौत
अहमदाबाद. राज्य में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में इस महामारी ने 73 नागरिकों को निगल लिया। इनमें से 25-25 अहमदाबाद और सूरत जिले के हैं। कोरोना काल में संक्रमण के दंश के शिकार हुए लोगों की कुल संख्या 4995 हो गई है। एक दिन में नए मरीजों की संख्या भी 7410 दर्ज की गई है, जो सर्वाधिक है। इनमें से ढाई हजार से अधिक मरीज अहमदाबाद जिले के हैं। अब तक राज्य में कोरोना के कुल मामले 367616 हो गए हैं।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के कारण जिन 73 लोगों की मौत हुई है उनमें अहमदाबाद जिले के 25 (शहर में 24) हैंं। सूरत जिले में भी 25 (शहर में 24) की मौत हो गई। इसके अलावा राजकोट जिले में नौ, वडोदरा जिले में सात, साबरकांठा और जूनागढ़ जिले में दो-दो ने दम तोड़ दिया। जबकि अमरेली, डांग एवं गांधीनगर जिलों में भी एक-एक की मौत हो गई।
56 फीसदी नए मरीज अहमदाबाद-सूरत जिले के
राज्य में बुधवार को सामने आए 7410 मरीजों में से 1481 मरीज अहमदाबाद और सूरत जिले के हैं। इन दोनों जिलों में ही 56 फीसदी से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। अहमदाबाद जिले में 2526 मरीज (शहर के 2491) हैं। इसके अलावा सूरत जिले के 1655, राजकोट जिले में 603, वडोदरा जिले में 452, जामनगर जिले में 309, भावनगर में 165, महेसाणा में 191, गांधीनगर में 120. पाटण में 108, जूनागढ़ जिले में 106, नवसारी में 78, आणंद में 76, पंचमहाल में 73, सुरेन्द्रनगर में 69, कच्छ में 68, दाहोद में 61, दाहोद में 61, खेड़ा में 51, महिसागर में 49, मोरबी में 41, साबरकांठा में 41, तापी में 41 एवं वलसाड जिले में 37 मरीज दर्ज हुए हैं। डांग और पोरबंदर जिले में सबसे कम क्रमश: छह और नौ नए मरीज दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 7410 मरीजों की पुष्टि हुई है।
एक्टिव मरीज 40 हजार के करीब
प्रदेश में कोरोना के उपद्रव के बीच एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार तक यह संख्या 39250 हो गई है। इनमें से 254 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 38996 की हालत स्थिर बताई जा रही है। 24 घंटे में 2642 को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे अब तक कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 323317 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट भी लगातार कम हो रही है। हाल में यह रेट 87.96 फीसदी रह गई है जो पहले की तुलना में लगभग 10 फीसदी कम है।
Published on:
14 Apr 2021 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
