28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News, kutch news : कच्छ जिले में 76 लोग सरकारी, 5301 होम क्वारेन्टाइन में

कोरोना महामारी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News, kutch news : कच्छ जिले में 76 लोग सरकारी, 5301 होम क्वारेन्टाइन में

कच्छ जिले की मजिस्ट्रेट व कलक्टर प्रवीणा डी.के.।

भुज. कोरोना महामारी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कच्छ जिले में 76 लोग सरकारी क्वारेन्टाइन में व 5301 लोग होम क्वारेन्टाइन में रखे गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट व कलक्टर प्रवीणा डी.के. ने यह जानकारी दी।
उनके अनुसार जिले में भुज स्थित जिला स्तरीय जी.के. जनरल अस्पताल में प्राथमिक तौर पर 42 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 30 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए। विविध संस्थाओं की मदद से जिले में फिलहाल क्वारेन्टाइन की 2020 सुविधाएं उपलब्ध हैं।
आपत्ति व्यवस्थापन कार्यालय की ओर से दिन-रात के लिए शुरू किए गए नियंत्रण कक्ष में अब तक 600 से अधिक कॉल के जरिए प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया गया है। इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोविड नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत है। उनके अनुसार जिले में अब तक 49 संस्थाओं व लोगों की ओर से मुख्यमंत्री राहत निधि में 1 करोड़, 82 लाख, 72,888 रुपए के चेक जिला कलक्टर कार्यालय में सौंपे गए हैं।
जिले में रहने व भोजन की सुविधा युक्त 48 आश्रय स्थलों पर 5905 लॉक डाउन के दौरान श्रमिकों व कामदारों को आश्रय उपलब्ध करवाया गया है। जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों व व्यक्तियों के सहयोग से जरूरतमंदों को 38085 भोजन पैकेट व 5032 किट वितरित किए गए। उनके अनुसार कच्छ जिला प्रशासन की ओर से की जारी कार्रवाई की झारखंड व मध्य प्रदेश सरकार के विविध विभागों ने सराहना भी की है।

Story Loader