18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात के 57 बांध छलके, 93 बांध हाई अलर्ट

93 dams, High alert, Gujarat

2 min read
Google source verification
Gujarat: गुजरात के 57 बांध छलके, 93 बांध हाई अलर्ट

Gujarat: गुजरात के 57 बांध छलके, 93 बांध हाई अलर्ट

93 dams on High alert in Gujarat, 57 dams full

गुजरात के 207 प्रमुख बांधों में से बुधवार तक 57 बांध छलक गए। इसके साथ ही प्र्रदेश के 93 बांध हाईअलर्ट किए गए हैं। राज्य के सबसे बड़े सरदार सरोवर (नर्मदा) बांध का जलस्तर भी 135.89 मीटर तक पहुंच गया है।
इसके साथ ही राज्य के नर्मदा समेत सभी बांधों में औसतन जल संग्रह 81.87 प्रतिशत हो गया है। बांधों में 25265.84 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) की क्षमता है। इसकी तुलना में 20680.04 एमसीएम पानी का संग्रह हो चुका है। 138.68 मीटर के जलस्तर वाले नर्मदा बांध का जलस्तर 135.89 मीटर हो गया है, यह 90.77 प्रतिशत है। रीजन के आधार पर देखा जाए तो सबसे अच्छी स्थिति दक्षिण गुजरात के बांधों की है। इस रीजन के 13 में से आठ बांध लबालब हो गए हैं। 8624.78 एमसीएम क्षमता के मुकाबले इन बांधों में 6722.97 एमसीएम संग्रह हो चुका है, यह 77.95 फीसदी है।
सबसे अधिक 141 बांधों वाले सौराष्ट्र रीजन में अब तक 29 बांध छलक गए हैं। रीजन में क्षमता के मुकाबले 71.67 फीसदी जलस्तर हो गया है। कच्छ रीजन के 20 बांधों में से 14 संपूर्ण रूप से भर गए हैं। कच्छ में क्षमता के मुकाबले अब तक 75.04 फीसदी जल संग्रह हो चुका है। उत्तर गुजरात में 79.32 और मध्यगुजरात के बांधों में 74.62 फीसदी जल संग्रह हो गया है।

95 बांधों में 90 फीसदी से अधिक जल संग्रह

गुजरात के 95 बांधों में 90 फीसदी से अधिक जल संग्रह हो गया है। इनमें से 57 पूरी तरह से भर गए हैं। नर्मदा और वणाकबोरी बांध को छोडकऱ अन्य 93 को हाईअलर्ट घोषित किया गया। 16 बांधों में 80 से अधिक और 90 फीसदी से कम संग्रह होने पर अलर्ट और 19 बांधों में 70 से अधिक और 80 फीसदी से कम संग्रह होने पर सामान्य चेतावनी दी गई है। अन्य 78 बांधों में 70 फीसदी से कम जल संग्रह है।
------------