
A fire in the chemical warehouse in Narol
अहमदाबाद।शहर के नारोल औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक कैमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। राणीपुर गांव कोजी होटल के निकट स्थित पुरषोत्तम एस्टेट के कैमिकल के गोदाम में अपरान्ह करीब 1 बजे लगी आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के 21 फायर फाइटरों को काम पर लगाया गया, लेकिन कई घंटों तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका। इस घटना में नौ फायर कर्मी झुलस गए। उनमें शाहपुर फायर स्टेशन के हितेश भाई वड़ेखळिया, महेश कुमार परमा, मणिनगर के अजीत राठोड,जीतेन्द्र गोहिल, बोडक़देव के संजय वड़ाविया, जंयती बावतिया, चिराग चौहान, दाणीलीमड़ा के महेन्द्र मांगेला एवं शेख गुलाम कादर पंाचकुआ शामिल हैं। जिन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो वाहन भी आग से खाक हो गए।
इस सन्दर्भ में अग्निशमन नियन्त्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि शनिवार अपरान्ह् 1 बजे कैमिकल गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए चरणबद्ध तरीके से 21 दमकल वाहनों को काम पर लगाया गया।
आग बुझाने के लिए मेजर कॉल घोषित करके नारोल, वटवा, शाहपुर, मणिनगर, बोडक़देव, पांच कुंआ फायर स्टेशनों के अधिकारी एवं फायर कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उनमें से नौ कर्मी आग से झुलस गए। हलांकि उनमें कोई गंभीर नहीं है। रात आठ बजे तक आग से कोई जनहानि की रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं अग्निशमन की कार्रवाई आठ घण्टे बाद भी जारी रही।
एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन स्टाफ के लिए मंजूरी
सूरतीयों की लंबे समय से की जा रही मांग पूूरी होने के करीब है। सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने में आड़े आ रही इमीग्रेशन स्टाफ की कमी राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। राज्य सरकार ने सूरत शहर पुलिस को एयरपोर्ट पर 68 इमीग्रेशन कर्मचारियों की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत एयरपोर्ट को अतरराष्ट्रीय बनाने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से इमीग्रेशन स्टाफ की मांग की गई थी। केन्द्र सरकार ने यह जिम्मा राज्य सरकार को सौंपा था। कई महीनों से यह काम राज्य सरकार के पास लंबिंत पड़ा था।
इसे लेकर नवसारी के सांसद सी.आर. पाटिल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स और कई सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार से गुहार लगाई। छह अक्टूबर को राज्य सरकार ने सूरत शहर पुलिस कमिश्नर को लिखित निर्देश देते हुए 68 इमीग्रेशन कर्मचारियों की व्यवस्था करने को कहा। जल्द ही यह व्यवस्था एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगी। अब सूरत एयरपोर्ट अंतरराष्ट्र्रीय बनने से एक कदम की दूरी पर है। जैसे ही एयरपोर्ट पर कस्टम इमीग्रेशन की कार्रवाई पूर्ण होगी, सूरत एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सक्षम हो जाएगा। कस्टम इमीग्रेशन का इंतजार है।
Published on:
01 Nov 2017 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
