22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News: नारी को आत्मनिर्भर बनना चाहिए : रूमादेवी

ABVP, Mission Sahasi, self protection, Mega demonstration event, sabarmati riverfront, Ahmedabad, Gujarat, Ruma devi, Nari shakti awardee2018, Madhur bhandarkar, Bijalben patel, Mayor, AMC, एबीवीपी की मिशन साहसी पहल को सराहा  

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News: नारी को आत्मनिर्भर बनना चाहिए : रूमादेवी

Ahmedabad News: नारी को आत्मनिर्भर बनना चाहिए : रूमादेवी

अहमदाबाद. कशीदाकारी करके महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरक पहल करने के चलते नारी शक्ति अवार्ड -२०१८ से सम्मानित रूमा देवी ने कहा कि नारी को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उन्होंने राजस्थान के बाडमेर जिले में खुद से कसीदाकारी करते हुए शुरुआत की थी, आज उनके साथ 22 हजार महिलाएं आत्मनिर्भर हैं।
वे शनिवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) एवं विद्यार्थी विकास निधि ट्रस्ट की ओर से आयोजित मिशन साहसी निदर्शन प्रोग्राम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे यह देखकर खुश हैं कि अहमदाबाद में इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षा के साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी सजग हैं और आत्मरक्षा के लिए हर प्रकार के गुर सीख रही हैं। जो ताउम्र उनकी रक्षा करने के लिए खुद उनके ही काम आएगा, उनकी ये पहल सराहनीय है।
एबीवीपी की राष्ट्रीय सचिव निधि त्रिपाठी ने कहा कि अहमदाबाद से शुरू हुई छात्राओं के आत्मरक्षा के गुर सीखने की पहल पूरे गुजरात में फैलेगी। मिशन साहसी के तहत अहमदाबाद शहर व जिले की साढ़े तीन हजार से अधिक छात्राओं ने रिवरफ्रंट पर शनिवार को स्वरक्षा के सीखे गुरों का एक साथ निदर्शन किया। इस दौरान बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर, अहमदाबाद की महापौर बीजलबेन पटेल भी उपस्थित रहीं।