
जयपुर से कल्याण के बीच राजस्थान रोडवेज की एसी स्लीपर बस आरंभ
अहमदाबाद. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) की ओर से जयपुर से महाराष्ट्र के कल्याण के लिए एसी स्लीपर बस सेवा आरंभ की गई है। इससे सिरोही, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत व वापी के लोगों को लाभ मिलेगा।
राजस्थान रोडवेज के अहमदाबाद आगार के मुख्य प्रबंधक शक्तिसिंह नागर के अनुसार जयपुर स्थित डीलक्स आगार की बस जयपुर के सिंधी कैंप स्थित केंद्रीय बस स्टैंड से रोजाना दोपहर 2 बजे रवाना होकर 1268 किलोमीटर की दूरी साढ़े 25 घंटे में पूरी कर अगले दिन अपराह्न 3.30 बजे कल्याण पहुंचेगी।
जयपुर से यह बस शाम 4.45 बजे अजमेर, 6 बजे ब्यावर, 6.35 बजे बर, 7.10 बजे सोजत, रात 8.20 बजे पाली, 11 बजे सिरोही, मध्य रात्रि बाद 12.45 बजे आबूरोड, अगले दिन सुबह 7.15 बजे अहमदाबाद, 9 बजे वडोदरा, 11.30 बजे सूरत, दोपहर 1.30 बजे वापी, अपराह्न 3.30 बजे कल्याण पहुंचेगी।
वापसी में यह बस शाम 4 बजे कल्याण से रवाना होकर 7.30 बजे वापी, रात 9 बजे सूरत, 11.30 बजे वडोदरा, मध्य रात्रि बाद 1 बजे अहमदाबाद, अगले दिन सुबह 5.30 बजे आबूरोड, 7 बजे सिरोही, 9.15 बजे पाली, 11 बजे ब्यावर, 12.40 बजे अजमेर, अपराह्न 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
Published on:
25 Feb 2023 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
