
चांदोद थाने का एलआरडी जवान 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वडोदरा ग्राम्य के चांदोद थाने के लोक रक्षक दल (एलआरडी) के जवान मोतीभाई रबारी को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। सूचना के आधार पर थाने में ही जाल बिछाकर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई।
एसीबी के तहत उन्हें आरोपी एलआरडी जवान के विरुद्ध शिकायत मिली है। जिसमें शिकायतकर्ता का कहना है कि 22 नवंबर को वह करणेट वसाहत-1 के पास से विदेशी शराब के दो क्वार्टर लेकर पोर की ओर जा रहा था। उस समय उसे तेन तलाव केनाल के पास से कांस्टेबल हरेशभाई ने दो क्वार्टर के साथ पकड़ लिया। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया था। मामले में शिकायतकर्ता के चचेरे भाई को भी आरोपी बनाया था।
शिकायतकर्ता जमानत पर छूट गया। चचेरे भाई को हाजिर करने पर उसके साथ मारपीट नहीं करने व इस मामले में परेशान नहीं करने के एवज में आरोप है कि एलआरडी जवान ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 35 हजार देने की बात तय हुई। लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। इस शिकायत के आधार पर शुक्रवार को छोटा उदेपुर एसीबी थाने के पीआई के एन राठवा एवं उनकी टीम ने वडोदरा जिले की डभोई तहसील के चांदोद थाने में ही जाल बिछाया। जहां आरोपी कांस्टेबल को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।
Published on:
08 Dec 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
