
Ahmedabad: मोबाइल एसेसरीज व्यापारी से दो लाख की घूस लेते दो गिरफ्तार
अहमदाबाद शहर में मोबाइल फोन एसेसरीज की दुकान चलाकर व्यापार करने वाले व्यापारी से दो लाख रुपए की घूस लेते हुए किरण सिंह चंपावत को गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को रंगेहाथों पकड़ा है। शिकायत के आधार पर अहमदाबाद के इंदिराब्रिज सर्कल पर जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। आरोपी एक साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादक है। इस मामले में एक और बिचौलिए नितेष टेकवानी को भी पकड़ा है।
एसीबी के अनुसार उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने बताया कि चार से पांच महीने पहले उनके भाई की मोबाइल एसेसरीज की दुकान में स्टेट जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी। आरोप है कि इस मामले में मदद करने और सरलता करने के लिए किरण सिंह चंपावत ने एसजीएसटी अधिकारियों के नाम पर और उनकी ओर से शिकायतकर्ता से मुलाकात की।
आरोप है कि किरण सिंह ने व्यापारी के पास से 50 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन बाद में 21 लाख रुपए देने के लिए कहा। यह राशि हफ्तों में स्वीकार करने के लिए भी वह तैयार हो गया। पहले हफ्ते के रूप में दो लाख रुपए मांगे थे।
व्यापारी यह राशि नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। एसीबी की टीम ने शनिवार को इंदिराब्रिज सर्कल पर रवि पान पैलैस नाम की दुकान के पास जाल बिछाया।
व्यापारी को आरोपी किरण सिंह ने इसी जगह बुलाया था। किरण सिंह ने फोन पर व्यापारी से बातचीत की और घूस के दो लाख रुपए नितेश टेकवाणी को देने के लिए कहे। व्यापारी ने नितेश टेकवानी को रुपए दे दिए, उसने यह राशि स्वीकार भी कर ली। उसके बाद किरण सिंह से फोन पर बातचीत भी की। यह घटनाक्रम पूरा होते ही एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नितेष टेकवाणी और फिर किरण सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
30 Mar 2024 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
