
कार चालक से रिश्वत लेते कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार
अहमदाबाद. राजकोट शहर में ट्रैफिक विभाग में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल व अन्य एक नागरिक को कार चालक से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ (एसीबी) थाने में राजकोट के एक कार चालक ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया है कि कार में सवारी लाने ले जाने के लिए हर माह राजकोट यातायात पुलिस के कांस्टेबल मयूर जाड़ेजा ने एक हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग की थी। इस संबंध में एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कांस्टेबल मयूर के अलावा अन्य दूसरा आरोपी इन्द्रजीत जाड़ेजा है। जो मयूर के कहने पर कार चालक से रिश्वत लेने पहुंचा था।
कांस्टेबल सहित दो को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वडोदरा के वरणामा पुलिस थाने के एक कांस्टेबल समेत दो जनों को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। शराब की हेराफेरी करने के आरोपी से यह रिश्वत स्वीकार की जा रही थी।
एसीबी में शिकायत दर्ज कराने वाले नागरिक के अनुसार चार माह पूर्व वह देशी शराब की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था।
उस दौरान वडोदरा के वरणामा पुलिस थाने के लोक रक्षक दल (एलआरडी) के कांस्टेबल हिमांशु प्रजापति ने चार हजार रुपए की रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया था।
इसके बाद इस नागरिक को शराब की हेराफेरी के मामले में परेशान नहीं करने के एवज में प्रति माह चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।
इस संबंध में नागरिक ने एसीबी में मामला दर्ज करवाया। जिसमें जाल बिछाकर एसीबी की टीम ने एलआरडी कांस्टेबल हिमांशु प्रजापति के अलावा रिश्वत लेते हुए पाए गए एयूब सिंधी को पकड़ लिया। बताया गया है कि कांस्टेबल ने एयूब सिंधी को रिश्वत के लिए भेजा था।
Published on:
16 Jul 2020 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
