
टाउन प्लानर सहित दो 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गांधीनगर स्थित मुख्य नगर नियोजन कार्यालय के टाउन प्लानर एन एन मेहता व नगर रचना अधिकारी कार्यालय गुडा के प्लानिंग असिस्टेंट संजयकुमार हठीला को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों पकड़ा है।
एसीबी ने शिकायत के आधार पर शुक्रवार को गांधीनगर स्थित मुख्य नगर नियोजन कार्यालय में ही जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
एसीबी के अनुसार उन्हें मिली शिकायत में बताया गया है कि गांधीनगर कलक्टर की ओर से गांधीनगर के शेरथा गांव में हाईवे पर दो फाइनल प्लॉट शिकायतकर्ता की पत्नी को सौंपे गए हैं। दोनों का पजेशन भी सैंपा है। इन दोनों ही फाइनल प्लॉट को मापने के लिए और इस संबंध में अपना अभिप्राय देने के लिए शिकायतकर्ता ने गुडा नगर रचना अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया है।
जिस पर इस प्लॉट को फाइनल मापने के लिए और अभिप्राय देने के लिए टाउन प्लानर एन एन मेहता पर 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इसकी रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता ने कर ली थी। जिसके आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया। शुक्रवार को मेहता के कहने पर हठीला को एक लाख रुपए दे दिए और मेहता ने खुद 14 लाख रुपए ले लिए। इस संबंध में बातचीत भी की। रुपए स्वीकारते ही एसीबी गांधीनगर की टीमों ने दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया।
दो लाख की बैग चुराने का आरोपी गिरफ्तार
अहमदाबाद. शहर क्राइम ब्रांच ने व्यापारी के पास से दो लाख रुपए नकदी भरे बैग की चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा है।
आरोपी का नाम विजय परमार (३६) है। वह अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के जीवणपुर गांव का रहने वाला है। इसे नरोडा सैजपुर टावर के पास से पकड़ा है। आरोपी ने यह बैग मालपुर से २५ दिन पहले उसके गांभोई निवासी मित्र रमेश मदारी के साथ मिलकर एक दुकान से चुराया था। बैग में दो लाख रुपए थे। एक-एक लाख रुपए बांट लिए थे। मालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है।
Published on:
08 Apr 2022 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
