
Ahmedabad News 18 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए एसीबी के निरीक्षक के विरुद्ध 15 लाख की रिश्वत मांगने का एक और मामला दर्ज
अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के हाथों सनाथल चार रास्ते के पास कुछ दिनों पहले 18 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए एसीबी के ही पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध एक और मामला दर्ज हुआ है।
जूनागढ़ के एक चिकित्सक ने एसीबी पीआई के विरुद्ध 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाता है। जिस संदर्भ में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की है।
एसीबी मुख्यालय के अनुसार दी गई जानकारी के तहत जूनागढ़ एसीबी में पीआई के रूप में कार्यरत रहने के दौरान एकचिकित्सक ने पीआई पर रिश्वत मांगने का आरोप है। पीआई पर आरोप है कि उसने चिकित्सक का अस्पताल रेसिडेंसियल एरिया में है। इस बाबत शिकायत मिलने पर इस शिकायत की जांच करके कार्रवाई नहीं करने के एवज में चिकित्सक से 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
उस समय चिकित्सक ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन पीआई को एसीबी ने ही 18 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ लिया और एसीबी के अधिकारियों की ओर से अन्य लोगों की भी कोई शिकायत हो तो संपर्क करने को कहा था, जिस पर चिकित्सक ने हिम्मत दिखाते हुए एसीबी जूनागढ़ के सहायक निदेशक के पास पहुंचकर पीआई के विरुद्ध शिकायत दी।
प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस मामले की जांच एसीबी राजकोट के सहायक निदेशक एच.पी. दोशी को सौंपी गई है। यह मामला जूनागढ़ एसीबी थाने में दर्ज हुआ है। जबकि 18 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े जाने का मामला अहमदाबाद एसीबी थाने में दर्ज हुआ है।
Published on:
30 Dec 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
