25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाहोद में भी खेत तलावड़ी कागज पर बनाकर साढ़े तीन लाख हड़पे

एसीबी ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर तीन को पकड़ा

2 min read
Google source verification
ACB

दाहोद में भी खेत तलावड़ी कागज पर बनाकर साढ़े तीन लाख हड़पे

अहमदाबाद. गुजरात राज्य जमीन विकास निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से खेत तलावड़ी बनाने से जुड़ा भ्रष्टाचार एवं गबन दाहोद जिले में भी करने का मामला उजागर हुआ है। दाहोद तहसील के खरोदा गांव एवं गरबाडा तहसील के बोरियाल गांव में चार खेत तलावड़ी बनाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए का हडऩे का मामला सामने आया है। कागजों पर ही खेत तलावड़ी बनी हुई दर्शाकर उसकी राशि को हड़पने वाले जीएलडीसी के तत्कालीन अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को दो अलग अलग मामले दर्ज किए हैं।
एसीबी मुख्यालय अहमदाबाद के सहायक निदेशक डी.पी.चूड़ास्मा ने बताया कि दाहोद तहसील के खरोदा गांव में तीन खेत तलावड़ी बनाने में भ्रष्टाचार किया गया।
जीएलडीसी की ओर से वर्ष २०१७-१८ में बनाई गई खेत तलावड़ी की जांच करने के सिलसिले में दाहोद जिले में पीआई ए.के.वाघेला की ओर से की गई जांच में सामने आया कि खरोदा गांव में तीन खेत तलावड़ी तत्कालीन सहायक निदेशक लक्ष्मीकांत आर.परूलकर, तत्कालीन क्षेत्र निरीक्षक रणछोड़ कटारा, क्षेत्र निरीक्षक जयंती पटेल व ठेकेदार सोबान वरसिंह भाई ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके कागजों पर ही खेत तलावड़ी मंजूर कर उसे बना दिया। उसके फर्जी बिल पेश करके सरकार के पास से दो लाख ६४ हजार आठ सौ रुपए की राशि मंजूर कर हड़प ली।
इसी प्रकार से गरबाडा तहसील के बोरियाल गांव में की गई जांच में सामने आया कि गांव में बनाई गई खेत तलावड़ी भी हकीकत में नहीं बनी थी, जबकि उसे कागजों पर बना हुआ दर्शाया गया था। उसे बनाने में हुए खर्च सहित ८० हजार रुपए की राशि भी सरकार से ली गई थी। पीआई ए.के.वाघेल की ओर से की गई जांच में सामने आया कि जीएलडीसी के तत्कालीन सहायक निदेशक लक्ष्मीकांत परुलकर, तत्कालीन क्षेत्र निरीक्षक रणछोड़ कटारा, क्षेत्र निरीक्षक बाबू राठौड़ और ठेकेदार पूनमचंद भांभोर ने मिलीभगत कर खेत तलावड़ी बनाने के फर्जी दस्तावेज, बिल पेश करके ८२ बजार रुपए की राशि हडप ली।
जिस किसान के खेत में यह खेत तलावड़ी बनी दर्शाई गई है उससे पूछने पर उसने बताया कि उसने खेत में खेत तलावड़ी बनाने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। यह तथ्य सामने आने पर इन दोनों ही मामलों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने जयंती पटेल, रणछोड़़ कटारा और ठेकेदार सोबन को गिरफ्तार कर लिया है।