18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: सरखेज में उजाला सर्कल के पास एक्सीडेंट में एक महिला की मौत

Accident in Ahmedabad, one death

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: सरखेज में उजाला सर्कल के पास एक्सीडेंट में एक महिला की मौत

Ahmedabad: सरखेज में उजाला सर्कल के पास एक्सीडेंट में एक महिला की मौत

अहमदाबाद. शहर के सरखेज इलाके में उजाला सर्कल के पास बाइक पर बैठकर जा रही एक महिला की मिनी ट्रक के बाइक को टक्कर मार देने के चलते मौत हो गई। इस मामले में एसजी हाईवे -2 ट्रैफिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके तहत यह हादसा 29 जून को मध्यरात्रि बाद 12.30 बजे के करीब हुई। सरखेज नवा वणजर हीरानगर निवासी अमित प्रजापति पत्नी हेतल और दो साल के पुत्र धैर्य के साथ बाइक पर उजाला सर्कल के पास वन सेंटर मॉल के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में हेतल की मौत हो गई।

पति की मनोदशा बिगड़ी, परिजन ने दर्ज कराई प्राथमिकीइस घटना में पत्नी हेतल की मौत के चलते अमित प्रजापति की मानसिक स्थिति खराब हो गई। वह शिकायत दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, जिससे पुलिस ने करशनप्रजापति (60) की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है।