
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण बुधवार को सेटेलाइट से 6 किलोमीटर का विहार कर नवरंपुरा क्षेत्र में मीठाखली के समीप सरदार पटेल समाज के भवन में पहुंचे।
अहमदाबाद. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण गुरुवार को शाहीबाग स्थित तेरापंथ भवन पहुंचेंगे। उनका प्रवचन ओसवाल भवन में होगा। अणुव्रत यात्रा के साथ वे बुधवार को सेटेलाइट से 6 किलोमीटर का विहार कर नवरंपुरा क्षेत्र में मीठाखली के समीप सरदार पटेल समाज के भवन में पहुंचे।
क्षेत्रवासियों ने आचार्य का स्वागत किया। आचार्य ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के जैन धर्मोस्तु मंगलम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में गृहस्थ समाज रहता है तो अनंत काल से साधु समाज भी रहते हैं। साधुओं की पर्युपासना के 10 लाभ बताए गए हैं।
उन्होंने कहा कि गृहस्थ को साधु की पर्युपासना का अवसर मिलता है तो सबसे पहले आगमों की वाणी, अर्हतों की वाणी, कल्याणकारी प्रवचन सुनने का लाभ प्राप्त होता है। दूसरा लाभ मंगलवाणी के श्रवण से ज्ञान होता है। त्याग से संसार से विरक्ति और फिर कभी आत्मकल्याण की दिशा में भी आगे बढ़ा जा सकता है।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम सेठिया, पश्चिम अहमदाबाद तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पारसमल कोठारी के अलावा सुरेश दक, राजीव छाजेड़, पंडित धीरेन्द्र वशिष्ठ, साध्वी संबुद्धयशा, मुनि वर्धमानकुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। मुनि वर्धमानकुमार ने एकांतर तप का संकल्प लिया।
Published on:
15 Mar 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
