
बीआर्क में स्टेट कोटा की 984 में से 656 सीटें भरीं
अहमदाबाद. व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने मंगलवार को बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) पाठ्यक्रम की सीटों पर पहले चरण के प्रवेश आवंटित कर दिए। पहले चरण में 21 कॉलेजों में स्टेट कोटा में उपलब्ध 984 सीटों में से 656 सीटों पर प्रवेश दिया गया है। जिसमें दो सरकारी व अनुदानित कॉलेजों की सभी 88 सीटें भर गई हैं। 19 निजी संस्थाओं की 896 सीटों में से 568 सीटों पर प्रवेश आवंटित किया गया है।
एसीपीसी के अनुसार पहले चरण में 21 कॉलेजों में से 1० कॉलेजों की स्टेट कोटा की सभी सीटें भर गई हैं। जबकि पांच कॉलेजों की स्टेट कोटा की 50 फीसदी सीटों पर प्रवेश आवंटित किया गया है।
जिन विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है, उन्हें 23 सितंबर तक ऑनलाइन फीस भरकर प्रवेश को कन्फर्म कराना होगा। इस वर्ष बीआर्क में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों में से 1213 विद्यार्थियों की मेरिट जारी की गई है। एसीपीसी के अनुसार पहले चरण में 21 कॉलेजों में से 1० कॉलेजों की स्टेट कोटा की सभी सीटें भर गई हैं। जबकि पांच कॉलेजों की स्टेट कोटा की 50 फीसदी सीटों पर प्रवेश आवंटित किया गया है
Published on:
20 Sept 2022 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
