
जीवविज्ञान से 12वीं करने वाले विद्यार्थी करेंगे इंजीनियरिंग
अहमदाबाद. गुजरात में इस वर्ष गणित की जगह जीवविज्ञान विषय के साथ 12वीं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले ९३३ विद्यार्थियों को बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) में प्रवेश के लिए योग्य माना गया है। इन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से रविवार को घोषित की गई ३४५८५ विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट में जगह दी है।
एसीपीसी के बीई/बीफार्म कोर्स के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) पार्थ रावल ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के नए नियमों के तहत वर्ष २०२१-२२ से 12वीं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान के साथ जीवविज्ञान विषय से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भी डिग्री इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। अमूमन भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री इंजीनियरिंग में प्रवेश दिया जाता है। नए नियमों के तहत जीवविज्ञान से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बीई की १५ ब्रांच (कोर्स) में प्रवेश के लिए योग्य पाया गया है। बायोटेक्नोलॉजी विषय के साथ 12वीं विज्ञान संकाय की परीक्षा पास करने वाले भी बीई में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह नए नियम इस वर्ष पहली बार लागू हो रहा है। पहले वर्ष ही बीई में प्रवेश पाने के लिए गुजरात में जीवविज्ञान व बायोटेक्नोलॉजी विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले १३०५ विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से ९३३ विद्यार्थियों को प्रोविजनल मेरिट में जगह दी गई है।
इन १५ कोर्स में मिलेगा प्रवेश
जीवविज्ञान विषय से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले इन विद्यार्थियों को बीई के १५ कोर्स में प्रवेश मिलेगा। जिनमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, नेनो टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, रब्बर टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी, एग्री इंजीनियरिंग, कैमिकल एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल एंड रोबोटिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड बायोसाइंस एवं बायोइन्फोर्मेटिक्स इंजीनियरिंग शामिल है।
Published on:
05 Sept 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
