19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: बीफार्म, डीफार्म में प्रवेश के लिए 9 मई से भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि 5 जून

-12 जून को जारी होगी गुजकैट आधारित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट

2 min read
Google source verification
Gujarat: बीफार्म, डीफार्म में प्रवेश के लिए आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि 5 जून

Gujarat: बीफार्म, डीफार्म में प्रवेश के लिए आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि 5 जून

Ahmedabad. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति ( एसीपीसी) की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्म) व डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी (डीफार्म) पाठ्यक्रम में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई है। विद्यार्थी 9 मई से लेकर 5 जून तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के तहत 12 जून को गुजकैट के आधार पर पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी।

जेईई मैन और नीट यूजी के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट नेशनल टेस्ट एजेंसी (एन टी ए) की ओर से परिणाम घोषित होने पर जारी की जाएगी।

एसीपीसी के तहत समिति की ओर से वर्ष 202-24 के लिए बैचलर ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में 3 सरकारी ,3 अनुदानित और 88 निजी कॉलेजों की 7310 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में एक सरकारी, 7 अनुदानित और 18 निजी कॉलेजों की 1640 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया की जाए जाएगी।

इस वर्ष बीफार्म की 957सीट रहीं थी खाली

वर्ष 2022 23 की बात करें तो डिग्री इंजीनियरिंग कोर्स में उपलब्ध 7310 सीटों में से 6353 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। 953 सीट खाली रहीं थीं। डिप्लोमा फार्मेसी की 1640 सीटों में से 975 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश कंफर्म कराया था। 665 सीट खाली रहीं थीं।

प्रवेश पत्र के जरिए भी कर सकेंगे पंजीकरण

एसीपीसी के तहत सीबीएसई ,आईएससीई, एनआईओएस व अन्य बोर्ड के विद्यार्थी जिनका 12वीं साइंस संकाय का परिणाम घोषित नहीं हुआ है ,वे 12वीं साइंस की बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के आधार पर भी अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी बोनाफाइड सर्टिफिकेट या आधार कार्ड के जरिए भी पंजीकरण की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, प्रमाण पत्र की जांच जरूरी नहीं

एसीपीसी के तहत पूरी प्रवेश प्रक्रिया पंजीकरण से लेकर के प्रवेश आवंटन तक ऑनलाइन की जाएगी विद्यार्थियों को अपने प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करने होंगे । उन्हें अपने प्रमाणपत्रों की जांच कराने के लिए भी किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है।

प्रवेश पंजीकरण फीस में वृद्धि

एसीपीसी सूत्रों के अनुसार बैचलर ऑफ फार्मेसी , डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन पंजीकरण की फीस में गत वर्ष की तुलना में ₹50 की वृद्धि की है। इस साल ₹350 प्रवेश व पंजीकरण शुल्क रखा गया है ,जो गत वर्ष ₹300 था।