
डीटूडी इंजीनियरिंग में पहले चरण में 9693 विद्यार्थियों को प्रवेश, खाली रह गई हैं 34583 सीटें
अहमदाबाद. डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम धारकों के लिए डिग्री इंजीनियरिंग कोर्स (बीई) में आरक्षित सीटों पर मंगलवार को पहले चरण के प्रवेश आवंटित कर दिए गए हैं।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से वरीयता सूची में शामिल 11173 विद्यार्थियों में से पहले चरण की प्रवेश सूची में 9693 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। यह प्रवेश वरीयता सूची में शामिल विद्यार्थियों की कोर्स और कॉलेज के चयन और उनके मेरिट के आधार पर जारी किए गए हैं।
डीटूडी इंजीनियरिंग में इस वर्ष कुल 44276 सीटें उपलब्ध हैं। उसमें से पहले चरण में 9693 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। उसके बाद भी 34 हजार 583 सीटें रिक्त रह गई हैं। इन सीटों पर दूसरे चरण में प्रवेश दिया जाएगा।
पहले चरण में जिन विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है उन्हें 16 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश फीस भरकर अपना प्रवेश कन्फर्म करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका प्रवेश रद्द हो जाएगा।
एसीपीसी के अनुसार विद्यार्थी क्रेडिटकार्ड, डेबिटकार्ड, यूपीआई के जरिए ऑनलाइन फीस भरकर प्रवेश कन्फर्म करवा सकते हैं। उन्हें उतनी ही फीस भरनी है जितनी उनके अलोटमेंट लेटर में दर्शाई गई है। जिन विद्यार्थियों के अलोटमेंट लेटर में शून्य फीस है उन्हें फीस भरने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रवेश को अपने लॉग इन आईडी के जरिए कन्फर्म करने की जरूरत है।
सरकारी कॉलेज में अभी भी 895 सीटें खाली
पहले चरण के प्रवेश में सरकारी व अनुदानित 19 कॉलेजों में उपलब्ध डीटूडी इंजीनियरिंग की कुल 4535 सीटों में से 3640 पर प्रवेश आवंटित किया गया है। जिसके चलते 895 सीटें अभी भी खाली हैं। जबकि 109 निजी डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों में उपलब्ध 39741 सीटों में 6053 पर प्रवेश आवंटित किया है। जिसके चलते निजी कॉलेजों में 33688 सीटें रिक्त हैं।
Published on:
10 Aug 2021 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
