12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gujarat: बीई में इस वर्ष 68800 सीटों पर प्रवेश देगी एसीपीसी, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

Acpc will start online registration form 2 may for BE admission -आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई, एक जून को प्रोविजनल मेरिट, 16 जून को प्रवेश आवंटन

2 min read
Google source verification
Gujarat: बीई में इस वर्ष 68800 सीटों पर प्रवेश देगी एसीपीसी, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

Gujarat: बीई में इस वर्ष 68800 सीटों पर प्रवेश देगी एसीपीसी, इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

Ahmedabad . राज्य के सरकारी, अनुदानित व निजी डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों में जून 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष में बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पाठ्यक्रम में 68800 सीटें उपलब्ध होंगी। इन पर प्रवेश देने के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) दो मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसकी अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है। हालांकि जीएसईबी, सीबीएसई, आईएससीई बोर्ड के परिणाम घोषित न होने तक पंजीकरण प्रक्रिया जारी रखने का भी निर्णय किया गया है।एसीपीसी की ओर से शुक्रवार को जून 2023-24 शैक्षणिक वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की गई। इसके तहत गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकैट) के आधार पर पंजीकरण करने वाले विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट एक जून को जारी की जाएगी। एक जून को ही उपलब्ध सीटों की संख्या घोषित की जाएगी। एक से पांच जून तक मॉक राउंड के लिए चॉइस फिलिंग होगी। 9 जून को मॉक राउंड का परिणाम घोषित होगा। 9 जून को ही गुजकैट आधारित फाइनल मेरिट जारी की जाएगी। 9-13 जून तक निर्णायक चॉइस फिलिंग की जा सकेगी। जिसके आधार पर 16 जून को पहले चरण के प्रवेश जारी किए जाएंगे। 20 जून से इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

बीते साल रिक्त रही थीं 38 हजार सीटें

एसीपीसी के तहत बीते साल जून 2022-23 में 68405 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की गई थी, जिसमें से 30050 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। जिसके चलते 38355 सीटें रिक्त रह गई थीं। जून 2023-24 के लिए 68800 सीटों पर एसीपीसी प्रवेश देगी। इसमें 16 सरकारी और तीन इंजीनियरिंग कॉलेज की 11411 सीटें, एक स्वायत्त कॉलेज की 272 सीटें, 116 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की 57727 सीटें शामिल हैं। सरकारी, अनुदानित कॉलेज की शत प्रतिशत और निजी कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटों पर एसीपीसी प्रवेश देती है। जो निजी कॉलेज अपना प्रबंधन कोटा सौंपते हैं उन पर भी प्रवेश देती है। निजी कॉलेजों को नियमानुसार एनआरआई कोटे की 15 प्रशित सहित 50 फीसदी सीटों पर खुद प्रवेश प्रक्रिया करनी होती है।

12वीं के प्रवेश-पत्र, बोनाफाइड सर्टिफिकेट से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

एसीपीसी के तहत विद्यार्थी 12वीं साइंस का परिणाम घोषित नहीं होने तक उनकी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र (हॉल टिकिट) से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सीबीएसई, आईएससीई या एनआईओएस बोर्ड के विद्यार्थी बोनाफाइड सर्टिफिकेट के जरिए भी पंजीकरण कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद उन्हें अपनी मार्कशीट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। 2023 की जेईई मैन्स या फिर गुजकैट 2023 देने वाले ही ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।