
पैदल चलकर व माल वाहक वाहनों से राजस्थान में प्रवेश के लिए गुजरात से अंतरराज्यीय सीमा पर रोकने के बाद टैंट की छाया में विश्राम कर रहे श्रमिक।
शामलाजी. गुजरात के अलग-अलग स्थानों से पैदल चलकर व वाहनों के जरिये उत्तर प्रदेश (यूपी) व मध्य प्रदेश (एमपी) की ओर जा रहे श्रमिकों व परिवारों को राजस्थान के प्रशासन ने सोमवार को अंतरराज्यीय सीमा पर रोक दिया।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले की ही भांति प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रमिक व परिवार के सदस्य पैदल व माल वाहक वाहनों के जरिए अंतरराज्ययीय सीमा से राजस्थान में प्रवेश के लिए पहुंच रहे हैंं। अरवल्ली जिले के शामलाजी थाने के अधीन अणसोल चेक पोस्ट से आगे बढ़कर अंतरराज्यीय सीमा पर रतनपुर पहुंच रहे हैं।
मंजूरी लेकर पहुंच रहे राजस्थान के श्रमिकों व परिवारों को राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है और अन्य राज्यों के श्रमिकों व परिवारों को राजस्थान प्रशासन की ओर से रोका जा रहा है। अरवल्ली जिला प्रशासन की ओर से इन श्रमिकों व परिवारों को जहां से रवाना होकर आए, वहीं जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि यूपी व एमपी के अटके श्रमिकों व परिवारों को धूप से बचाने के लिए अरवल्ली जिला पुलिस की ओर से छाया के लिए टैंट लगाए गए हैं। इसके अलावा सेनेटाइज करने की व्यवस्था भी की गई है।
Published on:
05 May 2020 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
