
वडोदरा में संभावित बाढ़ से निपटने को तैयार प्रशासन
वडोदरा. वडोदरा शहर व जिले में भारी बारिश की मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुरूप संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है। प्रभारी मंत्री प्रदीप परमार को बुधवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।
मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने बताया कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम, आवश्यकतानुसार एसडीआरएफ की टीम, मनपा के 60 कर्मचारियों के अलावा 22 ओबीएम, 39 बोट, 108 दमकल वाहन, 81 पेड़ कटर, 158 लाइफ जैकेट तैयार हैं। विश्वामित्री नदी पर 7 अंडरब्रिज व अन्य स्थान पर सेंसर आधारित सिस्टम लगाए हैं, वार्डवार 22 जेसीबी मशीन, 133 वाहन, 2 क्रेन व लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए 20 सिटी बस तैयार रखी है।
पानी की निकासी के लिए शहर में 15 पंप, सिंचाई विभाग के 15 पंप का उपयोग किया जा सकेगा। कुल 137 फ्लड लाइट लगाई है, बिजली कंपनी के समन्वय से स्ट्रीट लाइट चालू करने की तैयारी की है। सडक़ पर गिरने वाले पेड़ के कारण रास्ता बंद होने पर कार्रवाई के लिए 4 हाइड्रोलिक पंप, 7 चेनशो, 1 ग्राइंडर, 10 ट्रैक्टर-टे्रलर तैयार रखे हैं।
शहर में 2500 लोगों के लिए आश्रय स्थल तय
लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ 37 स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त दवा, चिकित्सक तैयार रखे हैं। जोन वार चार आपातकालीन मेडिकल टीम गठित की है। स्थानांन्तरित किए जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था की जाएगी। शहर में 2500 लोगों के आश्रय स्थल तय किए हैं। अब तक रास्तों पर पड़े 391 गड्ढों पर पेचवर्क किया है।
जिले में 733 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, 428 घर लौटे
जिला कलक्टर अतुल बी. गोर ने बताया कि जिले में अब तक मौसम की 40 फीसदी बारिश हो चुकी है। पूर्व के अनुभव के आधार पर 733 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, इनमें से 428 लोग घर पर सुरक्षित पहुंच गए हैं। भोजन की व्यवस्था के अलावा एक महीने का राशन अग्रिम दिया गया है। अब तक एक व्यक्ति पानी में फंसा, अन्य किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष शुरू किए हैं।
लोगों को नहीं हो तकलीफ : परमार
प्रभारी मंत्री परमार ने कहा कि संभावित बाढ़ में लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की ओर से की गई बिजली, मार्ग, कृषि, यातयात, जलजमाव आदि के संबंध में कीग गई मांग व शिकायत का सकारात्मक निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में महापौर केयूर रोकडिय़ा, जिला प्रमुख अशोक पटेल, विधायक योगेश पटेल, मधु श्रीवास्तव, सीमा मोहिले, अक्षय पटेल, जितु सुखडिया, केतन इनामदार, संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोरडिया, जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद, अतिरिक्त कलक्टर कुलदीपसिंह झाला, भाजपा नेता भार्गव भट्ट, डॉ. विजय शाह आदि मौजूद थे।
Published on:
13 Jul 2022 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
