18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजी रोड की २२ वर्ष बाद फिर होगी कायापलट

अहमदाबाद की पहचान बने... -अब दो नहीं ढाई किलोमीटर होगा लंबा, चौड़ाई में भी वृद्धि-विदेशी तर्ज पर होंगी सुविधाएं

2 min read
Google source verification
After 22 years of CG Road, will be transformed

सीजी रोड की २२ वर्ष बाद फिर होगी कायापलट

अहमदाबाद. वर्ष १९९५ में पहली बार डिजाइन किए गए चिमनलाल गिरधरलाल (सी.जी.) रोड की फिर से कायापलट होगी। महानगरपालिका ने शहर के इस महत्वपूर्ण रोड को ३३ करोड़ के खर्च से रीफब्र्रिसमेंट (नवीनीकरण) करने का निर्णय किया है। फिलहाल यह रोड दो किलोमीटर लंबा है जिसे बढ़ाकर ढाई किलोमीटर किया जाएगा। नागरिकों के लिए रोड पर विदेशी तर्ज पर पार्किंग, राहगीरों के लिए फुटपाथ और वाई-फाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रोड का नवीनीकरण दीपावली बाद शुरू होगा जो अगले दस माह में पूरा हो सकेगा।
मनपा आयुक्त विजय नेहरा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी अहमदाबाद के अन्तर्गत स्मार्ट रोड का यह सबसे पहला प्रजेक्ट है। स्टेडियम छह रास्ता से पंचवटी तक शामिल है। जबकि री-डवलेपमेंट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत स्टेडियम अंडरपास से लेकर परिमल अंडरपास किया गया है। जिससे रोड की लंबाई और पांच सौ मीटर बढ़ जाएगी। प्रोजेक्ट में पैदल चलने वालों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। फुटपाथ को २.५ मीटर से बढ़ाकर साढ़े चार मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा रोड पर उभरा हुआ पेडेस्ट्रीयन क्रॉसिंग(स्पीड टेब्लेट्स) भी तैयार होगा।
पार्किंग और ट्रैफिक मेनेजमेंट में सुधार
इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रोड और उससे जुडऩे वाली गलियों में स्मार्ट पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सरल बनाया जाएगा। कार पार्किंग की व्यवस्था को सरल बनाने के साथ-साथ साइकिल व मोटरसाइकिल की पार्किंग में वृद्धि की जाएगी। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के उपयोग के दायरे को भी बढ़ाया जाएगा। राहगीर और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए सिन्कीनाइज्ड सिग्नल सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। सुरक्षित रोडक्रॉस के लिए सभी क्रॉसिंग पर सरवेलेंस कैमरे भी लगाए जाएंगे। मनपा आयुक्त नेहरा के अनुसार अहमदाबाद के वातावरण को ध्यान में रखकर पूरे रोड पर वृक्ष लगाए जाएंगे।
सीजी रोड पर होंगी ये सुविधाएं
स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट, स्मार्ट पोल जिनके माध्यम से वाई-फाई जैसी सुविधा भी मिल सकेगी। अलग अलग सविस के लिए विशेष डफ्ट, ट्रैफिक सर्वेलेंस के लिए कैमरे, ट्री-प्लान्ट (बड़े पेड), कॉमर्शियल डिस्प्ले बोर्ड और स्पीड ब्रेकर।