18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेशमा पटेल भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव

-हार्दिक की सहयोगी रह चुकी हैं रेशमा

less than 1 minute read
Google source verification
Hardik Patel, Reshma Patel

रेशमा पटेल भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव

अहमदाबाद. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लोकसभा चुनाव में लडऩे के ऐलान के बाद अब पाटीदार नेत्री रेशमा पटेल ने लोकसभा चुनाव लडऩे का फैसला लिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले रेशमा पाटीदार आंदोलन से पूरी तरह जुड़ी हुई थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन पहले रेशमा भाजपा से जुडक़र हार्दिक के खिलाफ अपनी आवाज तेज की। कभी हार्दिक की सहयोगी रह चुकीं और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) की सदस्य रह चुकीं रेशमा ने कहा कि वे सौराष्ट्र से चुनाव लड़ेंगी। रेशमा जूनागढ़ मूल की है जो पिछले कुछ वर्षों से अहमदाबाद में रह रही हैं।
पिछले कुछ दिनों से रेशमा अपनी पार्टी भाजपा के खिलाफ बयान दे रही हैं। पिछले महीने उन्होंने रुपाणी सरकार पर मोर्चा खोलते हुए कहा था यदि उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगी। रेशमा विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पर कई तरह के आरोप लगा चुकी है।