
ahmedabad
दाहोद।पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जी.सी. अग्रवाल करीब तीन महीने बाद बुधवार अपराह्न में रतलाम से अचानक दाहोद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बारिश के बीच मंडल रेलवे प्रबंधक के साथ यहां पहुंचने पर स्टेशन मास्टर ने स्वागत किया। अग्रवाल वहां से निरीक्षण के लिए दाहोद रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिखा है कि रेलवे कर्मचारी निजी चिकित्सक से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं जिससे आर्थिक बोझ पड़ रहा है। दाहोद स्थित मुख्य चिकित्सालय से अति गंभीर मरीजों को पहले वडोदरा में प्रतापनगर स्थित रेलवे चिकित्सालय में जाना पड़ता है, वहां से उच्च श्रेणी चिकित्सालय में स्थानांतरित किया जाता है जिसमें काफी समय व्यर्थ जाता है और असुविधा होती है। दाहोद स्थित रेल मुख्य चिकित्सालय से उच्च श्रेणी की चिकित्सा के लिए रोगी को वडोदरा भेजने पर होने वाला खर्चा भी रोगी को पुन: दिलाने की मांग की गई। महाप्रबंधक ने दाहोद रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय सांसद जसवंतसिंह भाभोर के साथ बैठक की।
भाभोर ने दाहोद रेलवे कारखाने की समस्याओं पर चर्चा के साथ पांच ट्रेनों के स्टॉपेज, रेलवे प्लेटफार्म संख्या 2 पर दो शेड बनवाने, हरिद्वार जाने वाली ट्रेन का दाहोद में स्टॉपेज मंजूर करने, रेलवे कॉलोनी में मरम्मत कार्य करवाने की मांग की। अग्रवाल ने शाम को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अब रेलवे के सेवानिवृत्त व कर्मचारियों को हृदय रोग होने पर रिधम हार्ट इंस्टीट्यूट में रेफर किया जाएगा। महाप्रबंधक ने रेलवे के कई क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
