scriptदेश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है कृषि : चौहान | Patrika News
अहमदाबाद

देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है कृषि : चौहान

सरदार कृषि नगर यूनिवर्सिटी दांतीवाड़ा में एग्रीविजन-2025 का शुभारंभ, कृषि विकास के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन पालनपुर. बनासकांठा जिले में सरदार कृषि नगर दांतीवाड़ा यूनिवर्सिटी में एग्रीविजन-2025 का शुभारंभ हुआ।आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से सर्वांगीण कृषि विकास विषय पर तीसरे राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन यूनिवर्सिटी और एग्रीविजन गुजरात की संयुक्त पहल के रूप में […]

अहमदाबादMay 24, 2025 / 10:17 pm

Rajesh Bhatnagar

सरदार कृषि नगर यूनिवर्सिटी दांतीवाड़ा में एग्रीविजन-2025 का शुभारंभ, कृषि विकास के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन

पालनपुर. बनासकांठा जिले में सरदार कृषि नगर दांतीवाड़ा यूनिवर्सिटी में एग्रीविजन-2025 का शुभारंभ हुआ।
आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से सर्वांगीण कृषि विकास विषय पर तीसरे राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन यूनिवर्सिटी और एग्रीविजन गुजरात की संयुक्त पहल के रूप में किया गया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर.एम. चौहान ने सम्मेलन का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि कृषि न केवल भोजन उपलब्ध कराती है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है।उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भरता के तहत कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। यूनिवर्सिटी की ओर से गोद लिए गए 75 गांवों में कृषि विकास, जल संरक्षण, बीज उत्पादन और पौधरोपण जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति दी जा रही है।
संयोजक केशव कश्यप ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन में वैज्ञानिक और छात्र छह अलग-अलग समूहों में कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचारों और नवाचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ ही कृषि छात्रों के लिए संसद और आधुनिक कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण भूतड़िया ने कहा कि गांव और कृषि भारत की मूल शक्ति हैं और इस आधार को पुनः मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से ग्रामीण कृषि व्यवस्था को पुनर्जीवित करना जरूरी है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रामीण कृषि के पुनरुद्धार पर जोर दिया।
इस अवसर पर डॉ. विक्रमसिंह फरसवा ने कृषि में उद्यमिता के विस्तार, प्राकृतिक खेती, गौपालन एवं सीएसआर फंड के समुचित उपयोग पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही विकसित एवं स्वस्थ भारत बनाने की अपील की।

Hindi News / Ahmedabad / देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है कृषि : चौहान

ट्रेंडिंग वीडियो